सारण: मशरक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 482 बोतल देसी शराब के साथ एक महिला और पुरुष तस्कर को गिफ्तार किया. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: सारण: वाहन चेकिंग के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में शराब जब्त, चालक गिरफ्तार
दो तस्कर गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छपिया गांव में एक मकान में अवैध शराब का भंडारण किया गया है. सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 480 लीटर शराब की जब्ती की गई. वहीं, मौके पर तस्कर मीना देवी को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, सिकटी भिखम गांव में छापेमारी के दौरान 2 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भरत चौधरी के रूप में हुई. गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेज दिया गया.