सारण: रविवार को छपरा के सदर अस्पताल चौक के पास स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन से पशु ले जा रहे ड्राइवर और खलासी को पशु तस्करी के आरोप में पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को भीड़ से छुड़ाकर स्थानीय थाने ले गई. पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.
पशु तस्करी के आरोप में पीटा
घटना छपरा के सदर अस्पताल चौक के पास की है. जहां पिकअप वैन से आधा दर्जन पशुओं को लादकर जा रहे चालक और खलासी को भीड़ ने पीट दिया. दोनों पर पशु तस्करी का आरोप लगा है. आरोपी चालक ने बताया कि गाड़ी में लदे पशु यूपी के बलिया से लादकर छपरा के रौजा ले जा रहा था. इसी बीच लोगों ने रास्ते में गाड़ी रोक दोनों की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें गाड़ी से पशु तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने गाड़ी रोककर ड्राइवर और खलासी से पूछताछ की. तो दोनों गोलमोल जवाब देने लगे. जिसके बाद उनका शक और गहरा गया. भीड़ ने दोनों को पकड़कर पीट दिया.
ये भी पढ़ें:- बेगूसराय में अलग-अलग जगहों में डूबने से 8 की मौत, 2 की हालत गंभीर पूछताछ में जुटी पुलिस
पूछताछ में जुटी पुलिस
इलाके के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ड्राइवर और खलासी को भीड़ से चंगुल से छुड़ाने के बाद भगवान बाजार थाने ले गई. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में बोलने से बच रही है.