ETV Bharat / state

सारण: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब कारोबारी

सारण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शराब माफिया भीम सिंह को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब मंगाकर बिहार में बेचते थे.

सारण
सारण
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 3:42 AM IST

सारण: जिले में रिविलगंज थाना क्षेत्र के छोटका बैजू टोला गांव में छापेमारी कर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, रिविलगंज थाना पुलिस ने दो बड़े शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

'शराब माफिया राकेश सिंह के खिलाफ पिछले साल रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें करीब 1000 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बडे़ वाहन को जब्त किया गया था'- संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक

चार दिन पहले रिविलगंज थाने की पुलिस ने बैजू टोला गांव के निवासी भीम सिंह को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक शराब कारोबार के मामले दर्ज हैं. पिछले साल पुलिस ने 4500 लीटर शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया था. उस समय भागने में भीम सिंह कामयाब हो गया था.

इन दोनों शराब कारोबारियों के द्वारा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब मंगाकर बिहार के सारण जिले के अलावा पटना, मुजफ्फरपुर और सिवान समेत कई जिलों में सप्लाई की जाती है. दोनों शराब कारोबारी पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. बताया जा रहा है कि दोनों शराब कारोबारी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब मंगाकर सिताब दियारा में ट्रक से उतरते थे. नाव पर शराब को लादकर सरयू नदी और गंगा नदी होते हुए पटना और अन्य स्थानों पर पहुंचाने का काम करते थे.

सारण: जिले में रिविलगंज थाना क्षेत्र के छोटका बैजू टोला गांव में छापेमारी कर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, रिविलगंज थाना पुलिस ने दो बड़े शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

'शराब माफिया राकेश सिंह के खिलाफ पिछले साल रिविलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें करीब 1000 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक बडे़ वाहन को जब्त किया गया था'- संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक

चार दिन पहले रिविलगंज थाने की पुलिस ने बैजू टोला गांव के निवासी भीम सिंह को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक शराब कारोबार के मामले दर्ज हैं. पिछले साल पुलिस ने 4500 लीटर शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया था. उस समय भागने में भीम सिंह कामयाब हो गया था.

इन दोनों शराब कारोबारियों के द्वारा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब मंगाकर बिहार के सारण जिले के अलावा पटना, मुजफ्फरपुर और सिवान समेत कई जिलों में सप्लाई की जाती है. दोनों शराब कारोबारी पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. बताया जा रहा है कि दोनों शराब कारोबारी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब मंगाकर सिताब दियारा में ट्रक से उतरते थे. नाव पर शराब को लादकर सरयू नदी और गंगा नदी होते हुए पटना और अन्य स्थानों पर पहुंचाने का काम करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.