सारण: एकमा पुलिस अंचल के सरयूपार गांव के पास सीमेंट लदा ट्रक अचानक बेकाबू होकर पलट गया. जिसकी वजह से चालक और खलासी घायल हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सिवान: सगाई समारोह से लौट रहे दंपति को बस ने रौंदा, पति की मौत
सड़क जाम कर हंगामा
घटना के बाद सड़क का निर्माण कराने की मांग को लेकर सरयूपार गांव में चौक पर सड़क जाम कर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. जिस पर आर डबल्यू डी के अभियंता के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण जल्द कराये जाने का आश्वासन दिया. इसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं किया गया. क्षेत्र के लोगों ने विधायक श्रीकांत यादव ने मिलकर सड़क का निर्माण कार्य जनहित में जल्द कराये जाने की मांग की. विधायक श्रीकांत यादव ने विभागीय मंत्री से सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराये जाने की अपील की.
धीमी गति से चल रहा निर्माण
बता दें कि एक साल से एकमा- सरयूपार सड़क का निर्माण धीमी गति से चल रहा है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गये हैं. जिसके चलते लोगों को पैदल चलने और वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. ऐसे में आये दिन इस जर्जर सड़क पर दुर्घटना होती रहती है. इसके बाद भी सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है. इससे आम जनता में आक्रोश है.