सारणः जिले के अमनौर प्रखंड (Amnaur Block) के परसा पंचायत अंतर्गत सिरसा हेमकरना तारा गांव (Hemkarna Tara Village) में पिछले 3 दिनों के दौरान वायरल बुखार (Viral Fever) से दो बच्ची की जान चली गई है. मृतकों में बहाल राम की 8 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी और रामचंद्र राम की 3 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी बताई गई है. बता दें कि गांव और आसपास के इलाके के 50 से अधिक बच्चों के बीमार होने से इलाके में दहशत है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में वायरल बुखार का कहर: तप रहे 'लाल' को अस्पताल लेकर पहुंच रहे लोग... दहशत का माहौल
बच्चियों की मौत के बारे में परिजनों ने बताया कि दोनों को तेज बुखार आया था. शरीर को तपता हुआ देख हम आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. हालांकि, प्राथमिक उपचार के तौर पर बच्चियों को पहले भी दवाइयां दी गई थी.
महज तीन दिनों के भीतर दो मासूमों की जान जाने से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हैं. आसपास के इलाकों में भी बच्चे बीमार हैं. कुल मिलाकर लगभग 5 दर्जन बच्चे बीमार हैं.
इसे भी पढे़ं- पटना में वायरल फीवर का प्रकोप, NMCH में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से चरमराई व्यवस्था
ग्रामीणों ने जब इस बात की शिकायत प्रखंड और जिला स्वास्थ्य विभाग को दी तब सीओ मृत्युंजय कुमार और बीडीओ मंजूल मनोहर मधुर के आदेश पर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक दल ने गांव में शिविर लगाया. इस शिविर में पचास से अधिक बच्चों का इलाज किया जा चुका है.
शिविर में बच्चों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विशाल कुमार और डॉ उपेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों की दवाइयां दी जा रही है. बच्चे वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं. जल्द ही ठीक हो जाएंगे. इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से सरकारी सहायता की मांग की है, लेकिन सीओ और अन्य अधिकारियों की ओर से अभी तक कुछ जवाब नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- वायरल फीवर का कहर: SKMCH में 15 घंटे में 30 बच्चे कराये गये भर्ती, PICU वार्ड फुल