छपरा: सारण (Saran) जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के गांव में हुए सड़क हादसों में बच्ची समेत दो की मौत हो गई. तरैया प्रखंड (Taraiya Block) के रामपुर महेश गांव में एसएच 104 (SH-104) पर पिकअप से धक्का लगने से एक बच्ची की मौत हो गई. मृतका की पहचान झुनू नट की ढाई साल की पुत्री रागनी कुमारी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:Gaya Road Accident: झारखंड गए थे नई क्लीनिक की जगह देखने, हंटरगंज मोड पर हो गया हादसा
बताया जा रहा है कि उक्त बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी. इसी दौरान तेजगति से आ रही पिकअप ने कुचल दिया. इस घटना में बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बच्ची के मौत के बाद परिज हो हंगामा करने लगे. जिसके चलते कुछ घण्टे तक आवागमन बाधित रहा. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
घटना की सूचना मिलेते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह और समाजसेवी कुंती नट ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें:Purnea Accident news: खड़े बालू लदे ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत
इधर, कोपा थाना क्षेत्र के नयका बाजार पर गुरुवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना गांव के भगवान यादव राय के 45 वर्षीय पुत्र सुदर्शन यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है.