ETV Bharat / state

बिहार में जानलेवा हुई ठंड, सारण में दो सगे भाइयों की सर्दी लगने से मौत - Cold Wave in Bihar

बिहार में सर्दी का सितम (Cold Wave in Bihar) लगातार जारी है. सूबे के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसी बीच राज्य के कई जिलों से ठंड की चपेट में आने से कई लोगों की मौत होने की जानकारी है. ऐसी ही एक जानकारी सारण जिले से है जहां दो सगे भाई की मौत ठंड लगने से हो गई. पढ़ें रिपोर्ट..

बिहार में सर्दी का सितम
बिहार में सर्दी का सितम
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 6:05 PM IST

सारण: बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ कनकनी लगातार जारी है. राज्य के कुछ जगहों पर बीते दिनों हुई बारिश से ठंड के प्रकोप को बढ़ा दिया है. वहीं ठंड बढ़ने से राज्य में कई जगहों से मौतों की सूचना आ रही है. इसी क्रम में सारण जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपूरा गांव में दो सगे भाइयों की ठंड लगने से मौत हो गई (Two Brothers Died Due To Cold in Saran) है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई गुरुवार की रात सोने चले गये थे. शुक्रवार को दोनों भाई जब दिन के 11 बजे तक नहीं उठे तो घर वाले उन्हें जगाने गये. घर वालों ने जब इन्हें हिलाया तो देखा कि दोनों की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान का दावा- बिहार में बहुत जल्द होंगे मध्यावधि चुनाव, तैयारी में जुटे हैं CM नीतीश कुमार

मिली जानकारी के अनुसार छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपूरा गांव में बीती रात मेहनत मजदूरी करके घर पहुंचे सगे भाई अनवर अली और मुनव्वर अली ठीक-ठाक थे. दोनों ने रात का खाना खाया, इसके बाद सोने के लिए चले गये. सुबह उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद घर वालों में कोहराम मच गया और सभी लोग रोने-पीटने लगे. घटना की खबर सुनते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके जुट गई. घटना के बाद लोग काफी सहमे हुए हैं. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों भाईयों की मौत ठंड से होने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें - आखिर क्यों जहरीली हो रही है योग नगरी मुंगेर की फिजा

ज्ञात हो कि बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिन में भी पछुआ हवा से कनकनी और बढ़ गई है, ऐसे में लोग ठिठुरते हुए अलाव का सहारा ले रहे हैं. पछुआ हवा से पटना सहित पूरे प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे (Cold Day In Bihar) की स्थिति बनी हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग के पटना समेत गया में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है. लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. कोहरे में लिपटी सर्द रातों में रिक्शाचालक, दैनिक मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रैनबसेरों की अहमियत और भी बढ़ जाती है. जिस तरह से मौसम ने अपना रुख बदला है और ठंड जिस तरह से बढ़ी है, ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को लेकर खास ख्याल रखने की जरूरत है. थोड़ी सी भी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है. आम लोगों के मुकाबले छोटे बच्चे और बुजुर्गों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: भरी पंचायत में चप्पल से पति का 'भूत' उतार रही पत्नी, लोग बोले- 'गालवा में जोर से मार'

ये भी पढ़ें: JDU से 'रार' के बीच बिहार BJP अध्यक्ष का दावा- 'गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर, पूरे 5 साल चलेगी NDA सरकार'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ कनकनी लगातार जारी है. राज्य के कुछ जगहों पर बीते दिनों हुई बारिश से ठंड के प्रकोप को बढ़ा दिया है. वहीं ठंड बढ़ने से राज्य में कई जगहों से मौतों की सूचना आ रही है. इसी क्रम में सारण जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपूरा गांव में दो सगे भाइयों की ठंड लगने से मौत हो गई (Two Brothers Died Due To Cold in Saran) है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई गुरुवार की रात सोने चले गये थे. शुक्रवार को दोनों भाई जब दिन के 11 बजे तक नहीं उठे तो घर वाले उन्हें जगाने गये. घर वालों ने जब इन्हें हिलाया तो देखा कि दोनों की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान का दावा- बिहार में बहुत जल्द होंगे मध्यावधि चुनाव, तैयारी में जुटे हैं CM नीतीश कुमार

मिली जानकारी के अनुसार छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपूरा गांव में बीती रात मेहनत मजदूरी करके घर पहुंचे सगे भाई अनवर अली और मुनव्वर अली ठीक-ठाक थे. दोनों ने रात का खाना खाया, इसके बाद सोने के लिए चले गये. सुबह उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद घर वालों में कोहराम मच गया और सभी लोग रोने-पीटने लगे. घटना की खबर सुनते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके जुट गई. घटना के बाद लोग काफी सहमे हुए हैं. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों भाईयों की मौत ठंड से होने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें - आखिर क्यों जहरीली हो रही है योग नगरी मुंगेर की फिजा

ज्ञात हो कि बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिन में भी पछुआ हवा से कनकनी और बढ़ गई है, ऐसे में लोग ठिठुरते हुए अलाव का सहारा ले रहे हैं. पछुआ हवा से पटना सहित पूरे प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोल्ड डे (Cold Day In Bihar) की स्थिति बनी हुई है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग के पटना समेत गया में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है. लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. कोहरे में लिपटी सर्द रातों में रिक्शाचालक, दैनिक मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए रैनबसेरों की अहमियत और भी बढ़ जाती है. जिस तरह से मौसम ने अपना रुख बदला है और ठंड जिस तरह से बढ़ी है, ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को लेकर खास ख्याल रखने की जरूरत है. थोड़ी सी भी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है. आम लोगों के मुकाबले छोटे बच्चे और बुजुर्गों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: भरी पंचायत में चप्पल से पति का 'भूत' उतार रही पत्नी, लोग बोले- 'गालवा में जोर से मार'

ये भी पढ़ें: JDU से 'रार' के बीच बिहार BJP अध्यक्ष का दावा- 'गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर, पूरे 5 साल चलेगी NDA सरकार'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.