ETV Bharat / state

सारण: अवैध वसूली देने से मना करने पर ट्रक चालक को चाकू गोदकर किया जख्मी - मांझी से एकमा जाने वाली सड़क

पीड़ित उमेश ने बताया कि मांझी एकमा पथ पर बड़े पैमाने पर बालू लदे ट्रकों का आवागमन हो रहा है. इसी क्रम में रंगदारी और अवैध वसूली करने के लिए उसके ट्रक को भी रोका गया. इसके बाद उमेश ने रंगदारी राशि देने से मना कर दिया. जिस पर कहासुनी के बाद विवाद होने लगा.

सारण
सारण
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:14 PM IST

सारण: जिले में बालू की अवैध ढुलाई करने वाले ट्रकों से वसूली का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. छपरा जिले के मांझी पथ पर ट्रकों से नाजायज वसूली करने का विरोध करने के कारण एक युवक को अपराधियों ने चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित की पहचान एकमा स्थित मदन साठ गांव निवासी घायल युवक उमेश सिंह के रूप में हुई है. उमेश ने बताया कि मांझी एकमा पथ पर बड़े पैमाने पर बालू लदे ट्रकों का आवागमन हो रहा है. इसी क्रम में रंगदारी और अवैध वसूली करने के लिए उसके ट्रक को भी रोका गया. इसके बाद उमेश ने रंगदारी राशि देने से मना कर दिया. जिस पर कहासुनी के बाद विवाद होने लगा. तभी एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत

उमेश ने आगे बताया कि चाकू मारने के बाद सभी अपराधी भाग निकले. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस के संरक्षण में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार ट्रकों को रोककर अवैध वसूली की जा रही है. वहीं ताजपुर मांझी पथ और ताजपुर एकमा पथ पर इस तरह की वसूली बदस्तूर जारी है.

  • गौरतलब है कि मांझी से एकमा जाने वाली सड़क तीन थाना क्षेत्रों से होकर गुजरती है. इस सड़क पर लंबे समय से असामाजिक तत्वों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

सारण: जिले में बालू की अवैध ढुलाई करने वाले ट्रकों से वसूली का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया. छपरा जिले के मांझी पथ पर ट्रकों से नाजायज वसूली करने का विरोध करने के कारण एक युवक को अपराधियों ने चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित की पहचान एकमा स्थित मदन साठ गांव निवासी घायल युवक उमेश सिंह के रूप में हुई है. उमेश ने बताया कि मांझी एकमा पथ पर बड़े पैमाने पर बालू लदे ट्रकों का आवागमन हो रहा है. इसी क्रम में रंगदारी और अवैध वसूली करने के लिए उसके ट्रक को भी रोका गया. इसके बाद उमेश ने रंगदारी राशि देने से मना कर दिया. जिस पर कहासुनी के बाद विवाद होने लगा. तभी एक युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत

उमेश ने आगे बताया कि चाकू मारने के बाद सभी अपराधी भाग निकले. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस के संरक्षण में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार ट्रकों को रोककर अवैध वसूली की जा रही है. वहीं ताजपुर मांझी पथ और ताजपुर एकमा पथ पर इस तरह की वसूली बदस्तूर जारी है.

  • गौरतलब है कि मांझी से एकमा जाने वाली सड़क तीन थाना क्षेत्रों से होकर गुजरती है. इस सड़क पर लंबे समय से असामाजिक तत्वों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.