छपरा: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर आरपीएफ (tree plantation by RPF) द्वारा पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इस जन जागरण अभियान में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल (North Eastern Railway Varanasi Division) के द्वारा इस अभियान के तहत मोटरसाइकिल सवारों का दस्ता निकला है जो पूरे डिवीजन के स्टेशनों पर कार्यक्रम करता हुआ वापस 15 अगस्त को लौटेगा. इसके साथ ही सभी ट्रेनों में साफ-सफाई सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशन पर साफ सफाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान भी आरपीएफ के द्वारा चलाया जा रहा है.
पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम से झूमा बिहार, पटना और जहानाबाद में कलाकारों ने दी प्रस्तुती
आरपीएफ ने किया कार्यक्रम: रेलवे सुरक्षा बल की अपनी एक कड़क छवि रही है और रेलवे स्टेशन और ट्रेनों और रेल संपत्तियों के सुरक्षा का दायित्व इन पर है. इन सभी आरपीएफ कर्मियों के द्वारा बुधवार को छपरा कचहरी स्टेशन पर छपरा कचहरी आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में आम जनता और रेल यात्रियों को पानी और शरबत पिलाया गया. साथ ही फलदार पौधे भी लगाए गए.
15 अगस्त को भव्य रंगारंग कार्यक्रम: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आरपीएफ द्वारा सभी स्टेशनों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, जन जागरण अभियान, और अन्य जानकारी देने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल द्वारा कई अन्य कार्य भी आजादी के अमृत महोत्सव के लिए किए जा रहे हैं. 15 अगस्त को वाराणसी मंडल के द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
"अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हम जनता को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही रेल संपत्ति को नष्ट ना करने की अपील की जा रही है."- श्रवण कुमार शर्मा, आरपीएफ प्रभारी, छपरा कचहरी