सारण: बिहार के सारण में परिवहन विभाग का विशेष अभियान (Transport Department Special Campaign in Saran) जारी है. विभाग ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे वाहन और बालू लदी गाड़ियों को पकड़ा है. वहीं, नाबालिग लड़कों को भी पुलिस ने दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ा है. इस दौरान मौजूद छपरा के एडीएम गगन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार के संयुक्त अभियान में दर्जनों गाड़ियों का चालान काटा गया. जिले भर में नाबालिग लड़कों के द्वारा भारी वाहन चलाने का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है.
ये भी पढ़ें- सारण में शिक्षकों ने शराब ढूंढने के फरमान पर जताया आक्रोश, दी विद्यालयों में तालाबंदी की चेतावनी
जिसकी शिकायत मिलने पर परिवहन विभाग और जिला प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया और बिना हेलमेट या वाहन चालकों के पास पर्याप्त आवश्यक कागजात नहीं होने, ट्रिपल लोडिंग, नाबालिग के द्वारा गाड़ी चलाने के मामले में आवश्यक कार्रवाई की गई. छपरा शहर के आसपास के इलाकों में विशेष अभियान चलाकर इस तरह की कार्रवाई एक साथ की गई. इस विशेष अभियान में परिवहन विभाग ने 6 लाख का जुर्माना वसूला (Transport department collected Rs 6 lakh fine in Saran) है. इस दौरान कई वाहनों को जब्त भी किया गया.
गौरतलब है कि जिला परिवहन और मोटर यान निरीक्षक के द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बालू लदे ओवर लोडेड ट्रक से लेकर वाहनों के अवैध परिचालन को लेकर परिवहन विभाग काफी गम्भीर है और लगातार अभियान चला कर वाहनों से जुर्माना वसूला जा रहा है. जिला परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध वाहन चलाने वालों और ओवर लोडेड ट्रक चालकों में काफी हड़कंप मचा हुआ है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP