छपरा: बिहार के छपरा में मशरक थाना का किन्नरों ने घेराव किया और सड़क मार्ग को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही और पूरी तरह से लाचार दिखी. दरअसल, मशरक के पूरब टोला गांव में शादी समारोह में नाच पार्टी के संचालक और डान्सर के साथ बीती रात मारपीट हुई थी. यह मामले की जब रात में पुलिस से शिकायत की गई तो, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी के विरोध स्वरूप शनिवार को किन्नरों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बिहार में थाने के अंदर किन्नरों का बवाल, पेट्रोल डालकर की खुदकुशी की कोशिश
किन्नरों ने रोड किया जाम: डांसरों व किन्नरों ने मशरक महमदपुर एनएच 227 ए राम जानकी पथ पर थाना परिसर के सामने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. इससे आवागमन ठप हो गया. वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. सिवान जिले के एक डांस म्यूजिकल ग्रुप के संचालक ने बताया कि शादी समारोह में सिवान जिले के डंगरी मठिया गांव से मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में घुघनी महतों के यहां आए थे. वहीं पर प्रोग्राम में कुछ लोगों ने शराब के नशे में तय समय समाप्त हो जाने के बाद भी नाच प्रोग्राम करने को लेकर मारपीट की.
पुलिस पर पैसा मांगने का आरोप: मारपीट की घटना में संचालक और डांसर घायल हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया. थाना परिसर में पहुंचे डांसरों और किन्नरों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि रात में पुलिस ने कहा कि बिना रुपया दिए कोई भी कार्रवाई नहीं होगी. इसी बात को लेकर वे भड़क गए और आक्रोशित होकर दर्जनों की संख्या में थाना पहुंचे हैं. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के रीडर ने मामले में स्थानीय लोगों की मदद से समझा बुझाकर कर मामले को शांत कराया और आवागमन चालू कराया.