ETV Bharat / state

छपरा में तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

बिहार के कुछ जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है. छपरा में एक साथ तीन नए मरीजों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:16 PM IST

छपरा: तीन नए मरीजों की पुष्टि के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित नगीना सिंह कॉलोनी से एक युवक और नगर थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर एवं घोष कॉलोनी के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों नये मरीजों के मोहल्ले को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने की अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारी भी शुरू की जा रही है.

इससे पहले दरियापुर प्रखंड, डोरीगंज प्रखंड, लहलादपुर प्रखंड और सोनपुर से एक-एक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद चारों मरीजों के मोहल्ले को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी को होम आइसोलेशन में किया गया था. अब गुरुवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जांच के दौरान एक साथ शहर से तीन नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में दो गज दूरी और मास्क है जरूरी के प्रोटोकॉल की अवहेलना करना शहरवासियों को भारी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- बेतरतीब तरीके से बढ़ रहा बिहार में कोरोना, 1 मार्च को मिले 22 संक्रमित, 25 को बढ़कर हुआ 258

बताते चलें कि होली पर्व को लेकर काफी संख्या में प्रवासी अपने गांव पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है. जबकि शहर में लोग भी कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए बाजार में घूम रहे हैं. ऐसी स्थिति में संक्रमण को रोकना मुश्किल साबित हो सकता है.

छपरा: तीन नए मरीजों की पुष्टि के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित नगीना सिंह कॉलोनी से एक युवक और नगर थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर एवं घोष कॉलोनी के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों नये मरीजों के मोहल्ले को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने की अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारी भी शुरू की जा रही है.

इससे पहले दरियापुर प्रखंड, डोरीगंज प्रखंड, लहलादपुर प्रखंड और सोनपुर से एक-एक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद चारों मरीजों के मोहल्ले को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सभी को होम आइसोलेशन में किया गया था. अब गुरुवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जांच के दौरान एक साथ शहर से तीन नये पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में दो गज दूरी और मास्क है जरूरी के प्रोटोकॉल की अवहेलना करना शहरवासियों को भारी पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- बेतरतीब तरीके से बढ़ रहा बिहार में कोरोना, 1 मार्च को मिले 22 संक्रमित, 25 को बढ़कर हुआ 258

बताते चलें कि होली पर्व को लेकर काफी संख्या में प्रवासी अपने गांव पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका बनी हुई है. जबकि शहर में लोग भी कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए बाजार में घूम रहे हैं. ऐसी स्थिति में संक्रमण को रोकना मुश्किल साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.