ETV Bharat / state

छपरा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौके पर मौत

छपरा में एक अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को बुरी तरह से कुचल दिया है. जिसमें बाइक चालक और एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.

Three killed in road accident in Chhapra
Three killed in road accident in Chhapra
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 2:51 PM IST

सारण: बिहार के सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Saran) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला छपरा के मेहिया स्थित फोर लेन का है. यहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें बाइक चालक और एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें - VIDEO: बेगूसराय में धुआं-धुआं हो गयी चलती कार, एनएच पर लगा जाम

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में घायल महिला को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान फुलवरिया गरखा निवासी गुड्डू कुमार महतो पिता सुभाष महतो उम्र 19 वर्ष और आरती देवी 28 वर्ष पति अजय मांझी के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परिवार फुलवरिया से इलाज के लिए छपरा जा रहा था. इस क्रम में फोर लेन पर एक अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया है. जिसमें बाइक चालक और एक बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में बाइक पर सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जिन्हें छपरा सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया है. वहीं, ट्रक चालक और खलासी इस घटना के बाद मौके से भाग रहे थे जिन्हें पकड़ लिया गया है. फिलहाल, इस घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही चालक और खलासी को गिरफ्तार कर थाने लाया है.

बात दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों सड़क को जाम कर आगजनी और प्रदर्शन किया. हालांकि, भारी सख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें - नवादा में 'जुगाड़ की नाव' सकरी नदी में पलटी.. पाबंदी के बावजूद हो रहा था संचालन

सारण: बिहार के सारण जिले में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Saran) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला छपरा के मेहिया स्थित फोर लेन का है. यहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें बाइक चालक और एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

यह भी पढ़ें - VIDEO: बेगूसराय में धुआं-धुआं हो गयी चलती कार, एनएच पर लगा जाम

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में घायल महिला को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान फुलवरिया गरखा निवासी गुड्डू कुमार महतो पिता सुभाष महतो उम्र 19 वर्ष और आरती देवी 28 वर्ष पति अजय मांझी के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परिवार फुलवरिया से इलाज के लिए छपरा जा रहा था. इस क्रम में फोर लेन पर एक अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया है. जिसमें बाइक चालक और एक बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में बाइक पर सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जिन्हें छपरा सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया है. वहीं, ट्रक चालक और खलासी इस घटना के बाद मौके से भाग रहे थे जिन्हें पकड़ लिया गया है. फिलहाल, इस घटना की सूचना पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही चालक और खलासी को गिरफ्तार कर थाने लाया है.

बात दें कि इस घटना के बाद स्थानीय लोगों सड़क को जाम कर आगजनी और प्रदर्शन किया. हालांकि, भारी सख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें - नवादा में 'जुगाड़ की नाव' सकरी नदी में पलटी.. पाबंदी के बावजूद हो रहा था संचालन

Last Updated : Oct 7, 2021, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.