ETV Bharat / state

सारणः तीन दिवसीय राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन, 18 सौ खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा - बिहार

का​र्यक्रम के ​​​​​​आयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर साल सारण जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से चैंपियनशिप का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जाता है. लेकिन इस बार यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.

state volleyball championship
राज्यस्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 8:15 PM IST

सारणः जिले में दीनानाथ सिंह की स्मृति में 66 वीं बिहार राज्य वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका आयोजन प्रखंड के उमधा स्थित स्कूल परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य कला संस्कृति और युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने झंडा फहराकर और फीता काटकर किया. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिले के कुल 18 सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

Saran
जिले का प्रतिनिधित्व करती खिलाड़ी

तीन दिवसीय प्रतियोगिता
17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से टीमों का आना शुरू हो गया है. छपरा जंक्शन पर खिलाड़ियों के लिए यातायात की व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता में जहां खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. वहीं, इसमें चैंपियनशिप का खिताब हासिल करने वाली टीम 25 दिसंबर को उड़ीसा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Saran
वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी
डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिताका​र्यक्रम के ​​​​​​आयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर साल सारण जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से चैंपियनशिप का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जाता है. लेकिन इस बार यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. वहीं, उद्घाटन करने आए युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि खेल आपसी प्रेम और सद्भावना को बढ़ाता है. इसके साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों का अभिनदंन किया.
देखें पूरी रिपोर्ट
ये रहे मौजूदइस दौरान आयोजक समिति के सचिव स्थानीय मुखिया सुमित कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अलताफ आलम राजू, भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा और राज्य के सभी जिलों से आये खिलाड़ियों सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे.

सारणः जिले में दीनानाथ सिंह की स्मृति में 66 वीं बिहार राज्य वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका आयोजन प्रखंड के उमधा स्थित स्कूल परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य कला संस्कृति और युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने झंडा फहराकर और फीता काटकर किया. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिले के कुल 18 सौ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

Saran
जिले का प्रतिनिधित्व करती खिलाड़ी

तीन दिवसीय प्रतियोगिता
17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से टीमों का आना शुरू हो गया है. छपरा जंक्शन पर खिलाड़ियों के लिए यातायात की व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता में जहां खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. वहीं, इसमें चैंपियनशिप का खिताब हासिल करने वाली टीम 25 दिसंबर को उड़ीसा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Saran
वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी
डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिताका​र्यक्रम के ​​​​​​आयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हर साल सारण जिला वॉलीबॉल संघ की ओर से चैंपियनशिप का आयोजन जिला मुख्यालय में किया जाता है. लेकिन इस बार यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में कराने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. वहीं, उद्घाटन करने आए युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि खेल आपसी प्रेम और सद्भावना को बढ़ाता है. इसके साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों का अभिनदंन किया.
देखें पूरी रिपोर्ट
ये रहे मौजूदइस दौरान आयोजक समिति के सचिव स्थानीय मुखिया सुमित कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अलताफ आलम राजू, भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा और राज्य के सभी जिलों से आये खिलाड़ियों सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे.
Intro:डे प्लान वाली ख़बर हैं
SLUG:-STATE LEVEL VOLLEYBALL CHAMPIONSHIP 2019 INAUGURATED
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-दीनानाथ सिंह के स्मृति में आयोजित 66 वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष/महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2019 का विधिवत उद्घाटन राज्य के कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने झंडोत्तोलन व फीता काटने के बाद वॉलीबॉल को उछाल कर किया. चैंपियनशिप का आयोजन सदर प्रखंड के उमधा गांव स्थित स्कूल परिसर में किया गया हैं जहां तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिलों के 1800 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करेंगे.


अपनी खेल के प्रतिभा से जहां दर्शकों को रोमांचित व मनोरंजन करेंगे वही खेल स्पर्धा के माध्यम से चैंपियनशिप का खिताब हासिल कर आगामी 25 दिसंबर को उड़ीसा में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बिहार की ओर से खेलने का मौका मिलेगा.
Body:आयोजक सह समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि
सारण जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा यह आयोजन जिला मुख्यालय में प्रतिवर्ष किया जाता था लेकिन इस बार का यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में कराने का निर्णय लिया गया जिसको मैंने अपने पिता जी की पुण्य स्मृति में आयोजन कर रहा हूं जहां बिहार के लगभग सभी 38 जिलों से आए महिला व पुरुष खिलाड़ियों के बीच यह तीन दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. वहीं इस चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम जो इस चैंपियनशिप 2019 को अपने नाम करेंगी उस विजेता टीम को बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा क्योंकि उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर को होने वाला है.

Byte:-मनोज कुमार सिंह, आयोजक

मेजबान टीम की कैप्टन काजल कुमारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मेजबान बनना अपने आप में काफ़ी मायने रखता हैं साथ ही फ़ाइनल तक पहुंचने का लक्ष्य रखी हूं

Byte:-काजल कुमारी
Conclusion:हार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने राज्य स्तरीय वालीबॉल चैम्पियनशिप की विधिवत शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि खेल आपसी प्रेम व सद्भावना को बढ़ाता है जिसमें किसी की जीत होती हैं तो किसी की हार होती है लेकिन जो प्रेम खिलाड़ियों के द्वारा बन जाता है वह युग युगांतर तक कायम रहता है. वहीं शहरों मे तो कई खेल प्रतियोगिता का आयोजन होते रहता है जबकि ग्रामीण स्तर पर वृहद आयोजन करना यह काबिले तारीफ है.

Byte:-प्रमोद कुमार, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार


इस दौरान आयोजक समिति के सचिव सह स्थानीय मुखिया सुमित कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, मनोज सिंह, प्रमोद सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अलताफ आलम राजू, भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा व राज्य के सभी जिलों से आये खिलाड़ियों सहित सैकड़ों खेल प्रेमी, दर्जनों जनप्रतिनिधी व समाजसेवी मौजूद थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.