ETV Bharat / state

सारण: चोरों ने की बंद घर में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 1:43 PM IST

जिले के नगर थाना क्षेत्र के साधनापुरी मुहल्ले का है. जहां बीती रात कुछ चोरों ने एक बंद घर में घुसकर 6 लाख का गहना चुरा लिया. वहीं शातिर चोर 40 हजार रुपये नगद सहित 4 साड़ी भी अपने साथ उड़ा ले गये.

saran

सारण: जिले के साधनापुरी मुहल्ले में बीती रात एक घर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.

saran
पीड़ित राजीव कुमार सिंह

बंद घर में चोरों ने की चोरी
पूरी घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के साधनापुरी मुहल्ले का है. जहां बीती रात कुछ चोरों ने एक बंद घर में घुसकर 6 लाख का गहना चुरा लिया. वहीं शातिर चोर 40 हजार रुपये नगद सहित 4 साड़ी भी अपने साथ उड़ा ले गये.

saran
चोरों ने किया लाखों का माल साफ

चोरी से पूरे परिवार को लगा झटका
पीड़ित राजीव कुमार सिंह ने बताया कि साधनापुरी उनका अपना तीन मंजिला मकान है. जिसके निचले मंजिल में रहते वो और उनका परिवार रहता है. वहीं ऊपरी मंजिल के सभी कमरें को किराये के रूप में दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्य दरवाजे को किरायेदारों के लिए छोड़ बाकि सभी दरवाजों मे ताला लगा पूरा परिवार पैतृक गांव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव गये हुए थे. तभी बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया.

चोरों ने की बंद घर में लाखों की चोरी

यह भी पढ़े-'वो दिन हवा हुए जब पसीना गुलाब था, अब इत्र भी लगाओ तो खुशबू नहीं आती'

जांच में जुटी पुलिस
राजीव ने कहा कि लगभग 6 लाख रूपये का सामान और 40 हजार रुपये नकदी के अलावे बेसकीमती साड़ियां और अन्य किमती समानों को चोर ले गये. घटना की सूचना पड़ोसियों देर रात को दी. सूचना मिलते ही हमलोग जब घर पहुंचे तो घर के सभी समान बिखड़े पड़े हुए थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और मामले की जांच में जुट गई है.

सारण: जिले के साधनापुरी मुहल्ले में बीती रात एक घर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.

saran
पीड़ित राजीव कुमार सिंह

बंद घर में चोरों ने की चोरी
पूरी घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के साधनापुरी मुहल्ले का है. जहां बीती रात कुछ चोरों ने एक बंद घर में घुसकर 6 लाख का गहना चुरा लिया. वहीं शातिर चोर 40 हजार रुपये नगद सहित 4 साड़ी भी अपने साथ उड़ा ले गये.

saran
चोरों ने किया लाखों का माल साफ

चोरी से पूरे परिवार को लगा झटका
पीड़ित राजीव कुमार सिंह ने बताया कि साधनापुरी उनका अपना तीन मंजिला मकान है. जिसके निचले मंजिल में रहते वो और उनका परिवार रहता है. वहीं ऊपरी मंजिल के सभी कमरें को किराये के रूप में दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्य दरवाजे को किरायेदारों के लिए छोड़ बाकि सभी दरवाजों मे ताला लगा पूरा परिवार पैतृक गांव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा गांव गये हुए थे. तभी बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया.

चोरों ने की बंद घर में लाखों की चोरी

यह भी पढ़े-'वो दिन हवा हुए जब पसीना गुलाब था, अब इत्र भी लगाओ तो खुशबू नहीं आती'

जांच में जुटी पुलिस
राजीव ने कहा कि लगभग 6 लाख रूपये का सामान और 40 हजार रुपये नकदी के अलावे बेसकीमती साड़ियां और अन्य किमती समानों को चोर ले गये. घटना की सूचना पड़ोसियों देर रात को दी. सूचना मिलते ही हमलोग जब घर पहुंचे तो घर के सभी समान बिखड़े पड़े हुए थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:SLUG:-THEFT STARTED EVEN BEFORE THE COLD STARTED
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-ठंढ़ शुरू होने से पहले ही शहर में चोरी की घटनाएं शुरू होने लगी हैं जिसकी शुरुआत पुलिस के नाक के नीचे नगर थाना क्षेत्र के साधनापुरी मुहल्ले में बिती रात एक मकान के निचले तल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है इस घटना के बाद से आसपास के सभी लोग सकते में आ गए है. क्योंकि साधनापुरी के जिस घर में चोरी हुई है वहां अन्य बाहरी लोग नही जा पाते हैं या यों कहे कि परीचितो के अलावे कोई नहीं जा सकता हैं बावजूद इसके चोरी की इस घटना ने सभी को चकित कर दिया है.




Body:गृहस्वामी राजीव कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि साधनापुरी स्थित अपने तीन मंजिले मकान के निचले तल में रहते हैं वही उपरी मंजिल के सभी कमरें को किराये के रूप में दिया गया है. मुख्य दरवाजे को किरायेदारों के लिए छोड़ बाकि सभी दरवाजों मे ताला लगा हमलोग पैतृक गांव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उमधा गये हुए थे तभी बिती रात अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है.

जिसमें लगभग 6 लाख रूपये का सामान व 40 हजार रुपये नकदी के अलावे बेसकीमती साड़ियां व अन्य किमती समानों को चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है. मेरे पड़ोसियों द्वारा रात में ही फोन से सूचना दिया गया की आपके घर में चोरी हो गई हैं और सूचना मिलते ही हमलोग जब घर पहुंचे तो घर के सभी समान बिखड़े पड़े हुए थे.

Byte:-राजीव कुमार सिंह, गृहस्वामी


Conclusion:उसके बाद स्थानीय थाने को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गई लेकिन फिर सुबह में पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वायड को साथ में लेकर आई लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी इतना ही नही बल्कि बगल वाले घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया हैं फिर भी कोई सुराग नही मिला है, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट तौर पर दो सख्स दिख रहे हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि चोरी की घटना को इन्ही लोगों द्वारा अंजाम दिया गया हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.