ETV Bharat / state

CM योगी बोले- युवा चाहे तो महागठबंधन उम्मीदवारों की हो जाएगी जमानत जब्त

छपरा में भाषण दे रहे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सीग्रीवाल के लिए लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 8:32 AM IST

छपरा: लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छपरा में चुनावी सभी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जुबानी हमला बोला. साथ ही उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार की जीत का दावा भी किया.

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ छपरा के बनियापुर स्थित कोल्हुआ हाई स्कूल मैदान से जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने महराजगंज के एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के पक्ष में भाषण दिया. उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार का युवा अगर तय कर ले तो विपक्ष के महागठबंधन की जमानत जब्त हो जाएगी. इसके लिए युवाओं को आगे आने की आवश्कता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी भाषण के दौरान

अपराधियों को दी नसीहत
सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कांग्रेस को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम सिर्फ भाजपा पार्टी ही कर सकती है. सीएम योगी ने अपराधियों को नसीहत देते हुए कहा कि अपराधियों के लिए सिर्फ दो ही जगह है. पहला तो जेल या फिर राम नाम सत्य है. अपराधी यदि चुनाव जीत जाता है, तो विकास कम अपराध ज्यादा होगा.

आतंकवाद के साथ समझौता नहीं
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आतंकवाद और नक्सवाद फैलाने वालों पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध करने वालों के साथ किसी भी स्थिति में नरमी नहीं बरती जायेगी. आज भारत की शक्ति के कारण पाकिस्तानअलग-थलग पड़ गया है. उन्होंने लोगों से पीएम मोदी को एक बार और मौका देने की अपील की है.

सीग्रीवाल को जिताने की अपील
सीएम योगी ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत की सरकारों में अकर्मण्यता, भ्रष्टाचार और अदूरदर्शिता के कारण दुनिया में भारत की बदनामी हुई थी. पीएम मोदी के आने के बाद से देश का नाम काफी आगे बढ़ा है. योगी ने सभा में उपस्थित लोगों से भाजपा की हाथ मजबूत करने और सीग्रीवाल को जिताने की अपील की है.

छपरा: लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छपरा में चुनावी सभी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जुबानी हमला बोला. साथ ही उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार की जीत का दावा भी किया.

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ छपरा के बनियापुर स्थित कोल्हुआ हाई स्कूल मैदान से जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने महराजगंज के एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के पक्ष में भाषण दिया. उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार का युवा अगर तय कर ले तो विपक्ष के महागठबंधन की जमानत जब्त हो जाएगी. इसके लिए युवाओं को आगे आने की आवश्कता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी भाषण के दौरान

अपराधियों को दी नसीहत
सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कांग्रेस को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने भाजपा की तारीफ करते हुए कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम सिर्फ भाजपा पार्टी ही कर सकती है. सीएम योगी ने अपराधियों को नसीहत देते हुए कहा कि अपराधियों के लिए सिर्फ दो ही जगह है. पहला तो जेल या फिर राम नाम सत्य है. अपराधी यदि चुनाव जीत जाता है, तो विकास कम अपराध ज्यादा होगा.

आतंकवाद के साथ समझौता नहीं
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आतंकवाद और नक्सवाद फैलाने वालों पर भी जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध करने वालों के साथ किसी भी स्थिति में नरमी नहीं बरती जायेगी. आज भारत की शक्ति के कारण पाकिस्तानअलग-थलग पड़ गया है. उन्होंने लोगों से पीएम मोदी को एक बार और मौका देने की अपील की है.

सीग्रीवाल को जिताने की अपील
सीएम योगी ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत की सरकारों में अकर्मण्यता, भ्रष्टाचार और अदूरदर्शिता के कारण दुनिया में भारत की बदनामी हुई थी. पीएम मोदी के आने के बाद से देश का नाम काफी आगे बढ़ा है. योगी ने सभा में उपस्थित लोगों से भाजपा की हाथ मजबूत करने और सीग्रीवाल को जिताने की अपील की है.

Intro:छपरा : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा किविहार का युवा अगर तय कर ले तो विपक्ष के महागठबंधन का जमानत जब्त हो जाएगा। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। Body:श्री योगी बनियापुर के कोल्हुआ हाई स्कूल मैदान में महाराजगंज के एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास के मिशन में देश की जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। लोकतंत्र का गला घोंटने वाली कांग्रेस को बिहार की जनता माफ नही करेगी। आतंकवाद, नक्सलवाद व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम भाजपा पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा किअपराधियो के लिए दो ही जगह है। एक जेल या फिर राम नाम सत्य। अपराधी यदि चुनाव जीत जाता है तो विकास कम अपराध अधिक होता है। आतंकवाद और नक्सवाद फैलाने वालों के साथ किसी भी स्थिति में नरमी नहीं बरती जायेगी। आज भारत की शक्ति के कारण पाकिस्तान अलग थलग पड़ गया है। एक बार और मोदी को मौका दीजिये फिर देश के पराक्रम का लोहा पूरा दुनिया मानेगा। Conclusion:उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की अकर्मण्यता, भ्रष्टाचार और अदूरदर्शिता के कारण दुनिया में भारत की बदनामी हुई थी। योगी ने सभा में उपस्थित लोगो से भाजपा की का हाथ मजबूत करने और सीग्रीवाल को जिताने की अपील की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.