छपरा: जिले के बड़हरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मनी छपरा में शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों मरीजों की जांच निशुल्क की गई.
शिविर में मरीजों की सुविधा के लिए 5 काउंटर बनाए गए थे. मुख्य रूप से यक्ष्मा, सिफलिस, एचआरजी और एचआईवी की जांच की गई. इसके साथ ही बीपी और मधुमेह जैसे अन्य जांच भी किए गए. शिविर में 378 लोगों ने जांच करवाया, जिसमें कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट 175 लोगों ने और आरटीपीसीआर टेस्ट 57 लोगों ने करवाया.
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए 378 ग्रामीणों ने एचआईवी का टेस्ट, 278 लोगों ने यक्ष्मा का टेस्ट, 12 लोगों ने सिफलिस और 8 लोगों ने एचआरजी की जांच कराई. मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि शिविर सरकार की ओर से आयोजित किया गया.
स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर स्वरूप संपत, डॉक्टर विवेक दीप, बीसीएम रामविलास पंडित स्वास्थ्य परीक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र कुमार, आलोक कुमार एएनएम श्वेता कुमारी सरिताा कुमारी कुसुम कुमारी सहित एएनएम आशा कार्यकर्ता स्वास्थ विभाग में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.