सारण: आरजेडी नेता तेजस्वी ने तरैया में वाईडीबीएस कॉलेज परिसर चुनावी सभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव तरैया विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी सिपाही लाल महतो के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता के बीच अपने मसखरे अंदाज में नीतीश पर तंज कसा. तेजस्वी की चुनावी सभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसे काबू में करने में पुलिस के पसीने छूट गये.
तेजस्वी ने कहा...
- बिहार में इस बार मेरी सरकार बनने जा रही है.
- मुख्यमंत्री बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में बिहार के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दूंगा.
- शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन, आंगनबाड़ी सेविकाओं सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, जीविका दीदीयों, विकास मित्रों समेत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी करते हुए उनका वेतन दोगुना किया जाएगा.
'दातुन के चक्कर में पेड़ नहीं उखाड़ दीजियेगा'
तेजस्वी ने कहा कि तरैया में सिपाही लाल महतो चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. बल्कि आप समझिए कि यहां पर तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं. और दातुन के चक्कर में पेड़ न उखाड़ने की लोगों से अपील की. तरैया विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से आए आरजेडी एवं अन्य सहयोगी दलों के हजारों कार्यकर्ताओं और आम जनता के इस विशाल जनसमूह के जनसभा का संचालन भाकपा माले के जिला सेक्रेटरी ने किया. वहीं दरोगा प्रसाद यादव, नारायणपुर मुखिया तारकेश्वर राय, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन प्रसाद यादव, रोजादिन, राजद युवा नेता अखिलेश प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद गीता सागर राम, अनुज दास समेत कई लोगों ने इस सभा को संबोधित किया.