ETV Bharat / state

छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर छात्रों का हंगामा, प्रदर्शनकारियों को शांत कराने में जुटे अधिकारी - RRB NTPC Protest

सारण के छपरा में छात्रों ने आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में कथित गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आंदोलन (Students Protest Against NTPC Results In Chhapra) शुरू कर दिया है. छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों छात्र पहुंच गए और रेल ट्रैक को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी संयुक्त रूप से छात्रों को समझाने में जुटे हुए है. पढ़ें पूरी खबर..

Students Protest Against NTPC Results In Chhapra
Students Protest Against NTPC Results In Chhapra
author img

By

Published : Jan 26, 2022, 1:42 PM IST

सारण (छपरा): आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Result 2022) परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद से पूरे बिहार में अभ्यर्थी आक्रोशित हैं. रिजल्ट में कथित धांधली के आरोप में 26 जनवरी को छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन (Chhapra Kacheri Railway Station) पर एसएफआई समेत कई छात्र संगठन ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रैक को जाम किया और कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन भी बाधित किया. जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा उन्हें समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया गया. उसके बाद भी छात्र छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में काफी देर तक केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे.

यह भी पढ़ें - छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रेल मंत्रालय ने NTPC और लेवल-1 की परीक्षा पर लगाई रोक

आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद रेलवे ट्रैक को खाली करवाया है. छपरा में बुधवार को एनटीपीसी कैटेगरी में हुए व्यापक धांधली को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक लिखित ज्ञापन आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय पांडे को सौंपा. गौरतलब है कि छात्रों के द्वारा एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जा रहा है और कई जगहों पर यह आंदोलन उग्र रूप ले भी ले चुका है.

छात्रों के द्वारा रेलवे ट्रैक बाधित करके 10 ट्रेनों के परिचालन को रोका गया है. वहीं कई जगह पर छात्रों ने तोड़फोड़ कर धरना प्रदर्शन और आगजनी भी किया है. इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार छात्रों पर निगाह रखे हुए हैं. वैसे छपरा में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और फिर ट्रेनों के परिचालन में कोई असर नहीं पड़ा है. कुछ देर के लिए छपरा कचहरी में छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम किया था. लेकिन आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त प्रयास से इस जाम को हटाया गया है. जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी संयुक्त रूप से छात्रों को समझाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - RRB NTPC Result में धांधली का आरोप, बक्सर रेलवे स्टेशन पर नाराज छात्रों का उमड़ा हुजूम.. ट्रैक जाम

यह भी पढ़ें - RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण (छपरा): आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC Result 2022) परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद से पूरे बिहार में अभ्यर्थी आक्रोशित हैं. रिजल्ट में कथित धांधली के आरोप में 26 जनवरी को छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन (Chhapra Kacheri Railway Station) पर एसएफआई समेत कई छात्र संगठन ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रैक को जाम किया और कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन भी बाधित किया. जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा उन्हें समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया गया. उसके बाद भी छात्र छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में काफी देर तक केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते रहे.

यह भी पढ़ें - छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रेल मंत्रालय ने NTPC और लेवल-1 की परीक्षा पर लगाई रोक

आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने काफी देर तक प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद रेलवे ट्रैक को खाली करवाया है. छपरा में बुधवार को एनटीपीसी कैटेगरी में हुए व्यापक धांधली को लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने एक लिखित ज्ञापन आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय पांडे को सौंपा. गौरतलब है कि छात्रों के द्वारा एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जा रहा है और कई जगहों पर यह आंदोलन उग्र रूप ले भी ले चुका है.

छात्रों के द्वारा रेलवे ट्रैक बाधित करके 10 ट्रेनों के परिचालन को रोका गया है. वहीं कई जगह पर छात्रों ने तोड़फोड़ कर धरना प्रदर्शन और आगजनी भी किया है. इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार छात्रों पर निगाह रखे हुए हैं. वैसे छपरा में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और फिर ट्रेनों के परिचालन में कोई असर नहीं पड़ा है. कुछ देर के लिए छपरा कचहरी में छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम किया था. लेकिन आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त प्रयास से इस जाम को हटाया गया है. जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी संयुक्त रूप से छात्रों को समझाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें - RRB NTPC Result में धांधली का आरोप, बक्सर रेलवे स्टेशन पर नाराज छात्रों का उमड़ा हुजूम.. ट्रैक जाम

यह भी पढ़ें - RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.