ETV Bharat / state

सारण: STF ने कुख्यात नक्सली गणेश शर्मा को किया गिरफ्तार - Ganesh Sharma arrested from Baniyapur

सारण के कुख्यात नक्सली गणेश शर्मा को एसटीएफ ने बनियापुर से गिरफ्तार किया. नक्सली गणेश शर्मा पर विभिन्न थानों में गंभीर केस दर्ज है. पुलिस को काफी समय से गणेश शर्मा की तलाश थी.

कुख्यात नक्सली गणेश शर्मा
कुख्यात नक्सली गणेश शर्मा
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 12:48 AM IST

सारण: जिले के कुख्यात नक्सली गणेश शर्मा को एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को बनियापुर से गिरफ्तार कर लिया. वह सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चौसा गांव निवासी शिवबालक शर्मा का बेटा है और लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक नक्सली वारदातों में संलिप्त होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है.

पटना मुख्यालय की चीता 32 के सहयोग से पुलिस निरीक्षक सर्वेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने नक्सली गणेश शर्मा को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ दरियापुर, पानापुर, तरैया, अमनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा गणेश शर्मा के खिलाफ जिले में दर्ज अन्य मामलों की जांच की जा रही है. साथ ही पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर और गोपालगंज से भी उसके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

बता दें कि गणेश शर्मा कुख्यात नक्सली है, जिसके खिलाफ लेवी मांगने और नहीं देने पर हमला करने के केस दर्ज है. इलाके में भय और दहशत फैलाने के मामले भी आरोपी पर दर्ज हैं. वहीं, इस नक्सली को पकड़ने के लिए एसटीएफ की एआरजी की टीम लगातार प्रयास कर रही थी और उसे आज सफलता हाथ लगी है.

वहीं, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इसकी गिरफ़्तारी बड़े ही गुप्त तरीके से हुई है. छापामारी में इस कुख्यात नक्सली को पकड़ा गया है. पुलिस इसे गिरफ्तार करने के बाद किसी गुप्त जगह पर ले गयी है. वहीं, इसके पकड़े जाने की अभी तक पुलिस के द्वारा पुष्टि नहीं की गई है.

सारण: जिले के कुख्यात नक्सली गणेश शर्मा को एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को बनियापुर से गिरफ्तार कर लिया. वह सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चौसा गांव निवासी शिवबालक शर्मा का बेटा है और लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन से अधिक नक्सली वारदातों में संलिप्त होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है.

पटना मुख्यालय की चीता 32 के सहयोग से पुलिस निरीक्षक सर्वेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने नक्सली गणेश शर्मा को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ दरियापुर, पानापुर, तरैया, अमनौर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा गणेश शर्मा के खिलाफ जिले में दर्ज अन्य मामलों की जांच की जा रही है. साथ ही पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर और गोपालगंज से भी उसके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.

बता दें कि गणेश शर्मा कुख्यात नक्सली है, जिसके खिलाफ लेवी मांगने और नहीं देने पर हमला करने के केस दर्ज है. इलाके में भय और दहशत फैलाने के मामले भी आरोपी पर दर्ज हैं. वहीं, इस नक्सली को पकड़ने के लिए एसटीएफ की एआरजी की टीम लगातार प्रयास कर रही थी और उसे आज सफलता हाथ लगी है.

वहीं, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इसकी गिरफ़्तारी बड़े ही गुप्त तरीके से हुई है. छापामारी में इस कुख्यात नक्सली को पकड़ा गया है. पुलिस इसे गिरफ्तार करने के बाद किसी गुप्त जगह पर ले गयी है. वहीं, इसके पकड़े जाने की अभी तक पुलिस के द्वारा पुष्टि नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.