ETV Bharat / state

सारण में नववर्ष पर होने वाले हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस का विशेष सतर्कता अभियान - Chapra Police

नये साल के मौके पर अक्सर लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी समस्याएं आती हैं. कई बार उत्साह में युवा वर्ग दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाती है. इस मौके पर छेड़छाड़ की शिकायत भी बढ़ जाती है. पुलिस ने इन असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए विशेष अभियान चलाया है.

सारण
सारण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 9:09 PM IST

छपरा (सारण): नव वर्ष के अवसर पर सुरक्षा एवं शराबबंदी नियम का सख्ती से पालन कराने हेतु सारण पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इस आशय की जानकारी सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला ने दी है. उन्होंने बताया है कि नव वर्ष के अवसर पर सारण पुलिस द्वारा शराबबंदी हेतु विशेष अभियान चलाकर कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. सभी थाना में शराब की भट्ठियों एवं चिह्नित कर और पूर्व के अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

पिकनिक स्पॉट पर पुलिस तैनात: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सभी प्रमुख पिकनिक स्थलों पर थाना स्तर से दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और विशेष बल की प्रति नियुक्ति की गई है. सभी जगहों पर निगरानी रखी जा रही है. इस अवसर पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों एवं खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है. 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक नदी में नाव चलाने पर भी पूर्णत प्रतिबंध रहेगा.

ब्रेथ एनलाइजर से जांचः विभिन्न थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर ब्रेथ एनलाइजर से भी जांच की जा रही है. मद्य निषेध संबंधित कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के लिए नामित गुंडों का गुंडा परेड भी कराया जा रहा है. पिछले वर्ष स्प्रिट से बनी जहरीले शराब पीने से कई जानें गई थी, इस संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन एवं उत्पाद विभाग के सहयोग से एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

छपरा (सारण): नव वर्ष के अवसर पर सुरक्षा एवं शराबबंदी नियम का सख्ती से पालन कराने हेतु सारण पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इस आशय की जानकारी सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला ने दी है. उन्होंने बताया है कि नव वर्ष के अवसर पर सारण पुलिस द्वारा शराबबंदी हेतु विशेष अभियान चलाकर कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. सभी थाना में शराब की भट्ठियों एवं चिह्नित कर और पूर्व के अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.

पिकनिक स्पॉट पर पुलिस तैनात: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सभी प्रमुख पिकनिक स्थलों पर थाना स्तर से दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और विशेष बल की प्रति नियुक्ति की गई है. सभी जगहों पर निगरानी रखी जा रही है. इस अवसर पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों एवं खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है. 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक नदी में नाव चलाने पर भी पूर्णत प्रतिबंध रहेगा.

ब्रेथ एनलाइजर से जांचः विभिन्न थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर ब्रेथ एनलाइजर से भी जांच की जा रही है. मद्य निषेध संबंधित कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के लिए नामित गुंडों का गुंडा परेड भी कराया जा रहा है. पिछले वर्ष स्प्रिट से बनी जहरीले शराब पीने से कई जानें गई थी, इस संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु जिला प्रशासन एवं उत्पाद विभाग के सहयोग से एक जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में अपराधियों ने युवक को मारी दो गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.