सारण: छपरा में लगने वाले महा जाम पर जिलाधिकारी राजेश मीणा (Saran DM Rajesh Meena) ने स्वत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. इंटर की परीक्षा के दौरान पूरे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा माइकिंग के जरिए सड़कों पर वाहन ना खड़ा करने की अपील करने के बाद भी इसका कोई असर नहीं होने के बाद गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के चालान काटे गये.
ये भी पढ़ें-डबल डेकर पुल के निर्माण से जाम की स्थिति, रोजाना हो रही है लोगों को परेशानी
जिलाधिकारी राजेश मीणा ने गुरुवार को एमबीआई को लिखित आदेश देते हुए कहा कि अवैध पार्किंग पर विशेष कार्रवाई की जाए. जिसके बाद इसी शुरूआत सारण समाहरणालय परिसर स्थित जिला अधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ही की गई. इस दौरान कार्यालय के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़े दर्जनों वाहन पर जुर्माना लगाया गया.
हालांकि इस कार्रवाई का जिलाधिकारी और एसपी कार्यालय के लोगों ने विरोध भी किया और इसकी सूचना टाउन थाना प्रभारी को दी गई. सूचना मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एमबीआई से इसका कारण जानना चाहा तो एमवीआई ने जिला अधिकारी के आदेश की बात कही. इसके बाद भी कार्रवाई लगातार जारी रही और सभी कर्मचारियों पर 15 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया.
गौरतलब है कि छपरा शहर में बन रहे डबल डेकर ब्रिज को लेकर जाम की स्थिति काफी भयावह हो जा रही है. वहीं इन दिनों इंटरमीडिएट की परीक्षा भी चल रही है. जिसको लेकर जब परीक्षा खत्म होता है उस समय काफी जम लग जाता है और लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन अपने हिसाब से जाम हटाने का प्रयास करती है, लेकिन यह पूरी तरह ऊंट के मुंह में जीरा जैसी साबित होती है.
ये भी पढ़ें-जाम में फंसने के बाद DM और SP ने NH-19 का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP