ETV Bharat / state

सारण SP की बड़ी कार्रवाई, बालू लदे ट्रकों से उगाही के आरोप में 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड - etv live

सारण एसपी ने बालू लदे ट्रकों से उगाही के आरोप में 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. ट्रक से अवैध वसूली से संबंधित वीडियो कुछ लोगों ने बनाकर भेजा गया था. जांच के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.

एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
एसपी ने 9 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 10:09 PM IST

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) ने बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने जिले के मकेर व सोनपुर थाना (Makar and Sonpur Police Station in Saran) क्षेत्र में बालू के परिवहन करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्त 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सारण: ट्रैक्टर के तहखाने में छिपा रखे थे भारी मात्रा में शराब, उत्पाद विभाग ने किया बरामद

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र में ट्रक से अवैध वसूली से संबंधित वीडियो कुछ लोगों द्वारा बनाकर भेजा गया था. इसका संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा से कराई गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा वीडियो के जांच के दौरान पाया गया कि वीडियो 26 अक्टूबर की सुबह की है.

ये भी पढ़ें- सारण की बेटियों ने विदेश में लहराया परचम, वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण और रजत पदक

वीडियो में रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, हवलदार प्रयाग सिंह, सिपाही निरंजन कुमार सिंह, सिपाही कमलेश यादव, गृह रक्षक आशुतोष मिश्रा को चिन्हित किया गया. इनकी संलिप्तता बालू के अवैध परिवहन में लगे ट्रकों से वसूली करने में पाई गई. 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से एसपी को सूचना प्राप्त हुई थी.

सोनपुर थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध बालू लदे ट्रकों का हाजीपुर सदर तक पीछा किया गया. इसके बाद वहां से पूर्व से मौजूद कुछ लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया. घटना की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर से कराई गई. जांच में पाया गया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबचन चौक से गुजर रहे बालू लदे ट्रकों को बिना किसी पुलिस पदाधिकारी के 4 होमगार्ड के जवानों ने पीछा किया था.

ये भी पढ़ें- छपरा में घर में घुसकर होमगार्ड जवान की हत्या

गृह रक्षक अभिषेक कुमार, शिव नंदन राय, मुक्तेश्वर साह, भृगुनाथ राय शामिल थे. इन लोगों के द्वारा निजी स्वार्थ के लिए हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र तक पीछा किया गया. वहां पूर्व से जमावड़ा लगाए अवैध बालू माफिया एवं असामाजिक तत्वों द्वारा गृह रक्षकों को 3 से 4 घंटे तक बंधक बना लिया गया. गृह रक्षकों द्वारा निजी स्वार्थ एवं अवैध वसूली के लिए बिना किसी पुलिस पदाधिकारी के बालू लदे ट्रकों का पीछा किया गया.

एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर अवैध वसूली में संलिप्त सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, हवलदार प्रयाग सिंह, सिपाही निरंजन कुमार सिंह, सिपाही कमलेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तथा गृहरक्षक अभिषेक कुमार, शिव नंदन राय, मुक्तेश्वर साह, भृगुनाथ राय, आशुतोष मिश्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए कर्तव्य से वंचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- घर में ट्यूशन पढ़ाने आती थी लड़की, डॉक्टर रखता था बुरी नजर..

ये भी पढ़ें- बस की छत से सामान उतारने के दौरान हादसा, करंट लगने से कंडक्टर की मौत

छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (SP Santosh Kumar) ने बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप में पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने जिले के मकेर व सोनपुर थाना (Makar and Sonpur Police Station in Saran) क्षेत्र में बालू के परिवहन करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली में संलिप्त 9 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सारण: ट्रैक्टर के तहखाने में छिपा रखे थे भारी मात्रा में शराब, उत्पाद विभाग ने किया बरामद

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र में ट्रक से अवैध वसूली से संबंधित वीडियो कुछ लोगों द्वारा बनाकर भेजा गया था. इसका संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा से कराई गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा वीडियो के जांच के दौरान पाया गया कि वीडियो 26 अक्टूबर की सुबह की है.

ये भी पढ़ें- सारण की बेटियों ने विदेश में लहराया परचम, वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण और रजत पदक

वीडियो में रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, हवलदार प्रयाग सिंह, सिपाही निरंजन कुमार सिंह, सिपाही कमलेश यादव, गृह रक्षक आशुतोष मिश्रा को चिन्हित किया गया. इनकी संलिप्तता बालू के अवैध परिवहन में लगे ट्रकों से वसूली करने में पाई गई. 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से एसपी को सूचना प्राप्त हुई थी.

सोनपुर थाना के पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध बालू लदे ट्रकों का हाजीपुर सदर तक पीछा किया गया. इसके बाद वहां से पूर्व से मौजूद कुछ लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया. घटना की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर से कराई गई. जांच में पाया गया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबचन चौक से गुजर रहे बालू लदे ट्रकों को बिना किसी पुलिस पदाधिकारी के 4 होमगार्ड के जवानों ने पीछा किया था.

ये भी पढ़ें- छपरा में घर में घुसकर होमगार्ड जवान की हत्या

गृह रक्षक अभिषेक कुमार, शिव नंदन राय, मुक्तेश्वर साह, भृगुनाथ राय शामिल थे. इन लोगों के द्वारा निजी स्वार्थ के लिए हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र तक पीछा किया गया. वहां पूर्व से जमावड़ा लगाए अवैध बालू माफिया एवं असामाजिक तत्वों द्वारा गृह रक्षकों को 3 से 4 घंटे तक बंधक बना लिया गया. गृह रक्षकों द्वारा निजी स्वार्थ एवं अवैध वसूली के लिए बिना किसी पुलिस पदाधिकारी के बालू लदे ट्रकों का पीछा किया गया.

एसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर अवैध वसूली में संलिप्त सहायक अवर निरीक्षक धीरेंद्र सिंह, हवलदार प्रयाग सिंह, सिपाही निरंजन कुमार सिंह, सिपाही कमलेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया तथा गृहरक्षक अभिषेक कुमार, शिव नंदन राय, मुक्तेश्वर साह, भृगुनाथ राय, आशुतोष मिश्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते हुए कर्तव्य से वंचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- घर में ट्यूशन पढ़ाने आती थी लड़की, डॉक्टर रखता था बुरी नजर..

ये भी पढ़ें- बस की छत से सामान उतारने के दौरान हादसा, करंट लगने से कंडक्टर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.