छपरा: पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में अलग-अलग रेल मंडल को अपने उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कार दिया गया. वहीं, पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल को उत्कृष्ट सेवा के लिए क्षेत्रीय रेल पुरस्कार में संरक्षा दक्षता के लिए पुरस्कृत किया गया है.
रेल महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता को ये पुरस्कार दिया. सोनपुर रेल मंडल को यह पुरस्कार मिलने से कर्मचारियों और अधिकारियों में काफी खुशी है.
पूर्व मध्य रेलवे ने प्राप्त की है कई उपलब्धियां
इस दौरान जीएम ने कहा कि स्वस्थ आदि के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेलवे ने कई उपलब्धियां प्राप्त की है. कोरोना महामारी के दौरान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर लोगों को उनके घर तक पहुंचाया गया. वहीं, पिछले कुछ सालों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने, विद्युतीकरण सहित इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं. इसी का परिणाम है कि समय पालन में भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर रहा है.
समस्तीपुर को सफाई अभियान के लिए मेडल
बता दें कि इस समारोह में सोनपुर रेल मंडल के अलावे महाप्रबंधक ने दक्षता शील्ड धनबाद मंडल को प्रदान किया. वहीं, रनर-अप कप पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल को दिया गया. वहीं, पूर्व मध्य रेल ने सफाई अभियान के लिए बड़े स्टेशनों की श्रेणी में समस्तीपुर स्टेशन को, मध्यम श्रेणी के स्टेशनों में अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन को और छोटे स्टेशनों की श्रेणी में टोरी स्टेशन को शील्ड प्रदान किया. इसके अलावा जन शिकायत निवारण के क्षेत्र में संबंधित मेडल समस्तीपुर मंडल को दिया गया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल को राजभाषा का मेडल
हिंदी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग और प्रोत्साहन के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल को राजभाषा का मेडल दिया गया है. वहीं, संरक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए रनर-अप कप दानापुर मंडल को दिया गया. इसके साथ ही कार्मिक दक्षता पुरस्कार संयुक्त रूप से दानापुर और समस्तीपुर मंडल को, सिंगनल दक्षता पुरस्कार पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल को, परिचालन दक्षता पुरस्कार धनबाद मंडल को, चिकित्सा दक्षता शील्ड दानापुर मंडल को, इंजीनियरिंग शील्ड धनबाद मंडल को और समय पालन शील्ड दानापुर मंडल को प्रदान किया गया.