सारण: राजद के बाबुबली रहे प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर कुमार से ने मंगलवार को छपरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन किया. इस दौरान वे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. लेकिन इस दौरान किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं था ना ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था.
रणधीर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय में अपना नॉमिनेशन किया. रणधीर कुमार सिंह नामंकन के बाद कहा कि राज्यसरकार और केंद्र सरकार की राजनीतिक साजिश के तहत उनके पिता को जेल में रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन ने उन पर भरोसा जताया है और वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें. राजद प्रत्याशी ने कहा कि उनके इलाके में रोजगार और जलजमाव की समस्या है उसे दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
बागी नेता सुनील राय ने भी किया
वहीं, नामंकन के पांचवे दिन राजद के बागी नेता सुनील राय भी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामंकन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंच कर दमखम दिखाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजद में वे पांच साल तक काम करते रहे, लेकिन उसके बाद मिला कुछ नहीं. सुनील राय ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां पार्टी के छोटे सिपाही को अनदेखा किया जाता है. जिसका खामियाजा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी को भुगतना पड़ेगा.