सारण: जिले के मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आठ बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस तस्कर की पहचान बलिया जिले के बकुलाहा क्षेत्र के अंदसिजुआ गांव निवासी जवाहर बिंद के पुत्र नागेन्द्र बिंद के रूप में की गई है.
तस्कर गिरफ्तार
जिले में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस को तस्कर की स्कूटी से विदेशी शराब की बोतल को बरामद किया गया है.
पुलिस की पैनी नजर
तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि शराब की डिलीवरी रिविलगंज थाना क्षेत्र के गौतम स्थान पर एक धंधेबाज को करनी थी. थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के बॉर्डर एरिया में शराब के तस्करों समेत संदिग्ध लोगों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है.