ETV Bharat / state

सारण: सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को दी गई अंतिम विदाई

पूजा पंडाल में मौजूद बंगाली समाज के महिलाओं ने सिंदूर खेला में भाग लिया. महिलाओं ने अपनी लंबी सुहाग के लिए माता से कामना की.

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 3:10 PM IST

सिंदूर खेला

सारण: दुर्गा पूजा के आखिरी दिन मंगलवार को छपरा में बंगाली समाज की महिलाओं ने मां दुर्गा को सिन्दूर अर्पित किया. इसके बाद कालीबाड़ी स्थित पूजा पंडाल में महिलाओं ने 'सिन्दूर खेला' परम्परा के तहत एक-दूसरे को सिन्दूर लगाया और उनके सुहाग की लम्बी आयु की कामना की.

सिंदूर खेला का हुआ आयोजन

सिंदूर लगाकर माता की होती है विदाई
जानकारी के अनुसार दुर्गा मां को सिंदूर लगाकर विदाई दी गई और अगले वर्ष आने के लिए आग्रह किया जा रहा है. वहीं, पूजा पंडाल में मौजूद बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला में भाग लिया. महिलाओं ने माता को सिंदूर लगाने के बाद उसी सिंदूर को एक-दूसरे को लगाया. सिंदूर खेला उत्सव ने ऐसा समां बांधा मानो बंगाल आज छपरा में साकार हो गया हो.

Chapra
सिंदूर खेला का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी ने की पूजा-अर्चना
छपरा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी अपने परिवार के साथ कालीबाड़ी पहुंचे और माता की पूजा अर्चना की. बताया जाता है कि कालीबाड़ी की प्रतिमा को शहर भ्रमण के बाद डोरी गंज स्थित गंगा तट पर विसर्जन किया जाएगा.

सारण: दुर्गा पूजा के आखिरी दिन मंगलवार को छपरा में बंगाली समाज की महिलाओं ने मां दुर्गा को सिन्दूर अर्पित किया. इसके बाद कालीबाड़ी स्थित पूजा पंडाल में महिलाओं ने 'सिन्दूर खेला' परम्परा के तहत एक-दूसरे को सिन्दूर लगाया और उनके सुहाग की लम्बी आयु की कामना की.

सिंदूर खेला का हुआ आयोजन

सिंदूर लगाकर माता की होती है विदाई
जानकारी के अनुसार दुर्गा मां को सिंदूर लगाकर विदाई दी गई और अगले वर्ष आने के लिए आग्रह किया जा रहा है. वहीं, पूजा पंडाल में मौजूद बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर खेला में भाग लिया. महिलाओं ने माता को सिंदूर लगाने के बाद उसी सिंदूर को एक-दूसरे को लगाया. सिंदूर खेला उत्सव ने ऐसा समां बांधा मानो बंगाल आज छपरा में साकार हो गया हो.

Chapra
सिंदूर खेला का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी ने की पूजा-अर्चना
छपरा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी अपने परिवार के साथ कालीबाड़ी पहुंचे और माता की पूजा अर्चना की. बताया जाता है कि कालीबाड़ी की प्रतिमा को शहर भ्रमण के बाद डोरी गंज स्थित गंगा तट पर विसर्जन किया जाएगा.

Intro:सिन्दूर खेला के साथ मा की विदाई ।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा। छ्परा मे बंगाली समाज द्वारा आज सिन्दूर खेला का आयोजन किया गया।और इसके बाद माता की विदाई की गयी।छ्परा के कचहरी स्टेशन रोड पर स्थित शहर के सबसे प्राचीनतम पूजा समिति मे से एक काली बाड़ी मे सुबह से काफी उल्लास का माहौल बना हुआ है ।और सबसे पहले पुष्पाजली का कार्यक्रम हुआ जिसमे माता को भक्तो के द्वारा पुष्पाजली अर्पित की गयी।


Body:वही इस अवसर पर छ्परा के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी अपने परिवार के साथ काली बाड़ी पहुचे।और माता कोपुष्पाजली अर्पित किया ।वही पुष्पाजली अर्पित करने के बाद माता के विदाई से पहले बगाली समाज की महिलाओं ने एक दुसरे को सिंदूर लगा कर मंगल कामना की।वही ढाकी की थाप पर लोगों ने जय कारे लगाये । वही आज यहा से प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम किया जा रहा है।काली बाड़ी की प्रतिमा को शहर भ्रमण के बाद डोरी गंज स्थित गंगा के तट पर विसर्जन किया जायेगा ।


Conclusion: वही छ्परा शहर मे स्थापित अन्य प्रतिमाओ का बिसर्जन मंगलवार होने के कारण कल बुधवार को किया जायेगा। बाईट स्थानीय बंगाली समाज की महिलाओं का।
Last Updated : Oct 8, 2019, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.