ETV Bharat / state

सारण: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में बनेगा श्रीराम अटल घाट - श्रीराम अटल घाट

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां महराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इसी नदी में समर्पित किया था. इसके बाद से इस नदी का विकास और इसके जीर्णोधार की कवायद चल रही थी.

श्रीअटल घाट
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 10:02 PM IST

सारण: यूपी और बिहार की सीमा वाले क्षेत्र के सरयू नदी स्थित मांझी प्रखंड के राम घाट को विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इस घाट को अब श्रीराम अटल घाट के नाम से जाना जाएगा. इस घाट को सुव्यवस्थित और सुंदर करने के लिए नमामि गंगे योजना के तहत लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च कर घाट का विकास किया जाएगा.

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां महराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इसी नदी में समर्पित किया था. इसके बाद से इस नदी का विकास और इसका जीर्णोधार की कवायद चल रही थी. नदी परिसर को सौंदर्यीकरण कर इसका नाम श्रीराम अटल घाट रखा जाएगा.

saran
घाट किनारे तैयारियां शुरू

घाट के जीर्णोद्धार पर विमर्श
इसको लेकर कुछ दिनों पहले महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुडको के सहायक अभियंता आंनद मोहन सिंह, सेन एंड लाल कॉन्सल्टेंट्स के सीनियर आर्किटेक्ट अभिषेक कुमार और मांझी के अंचल पदाधिकारी दिलीप कुमार के साथ राम घाट का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान इस घाट का जीर्णोद्धार करने को लेकर सभी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया.

saran
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

सांसद ने दी जानकारी
इस संबंध में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि बिहार और यूपी को जोड़ने वाली रेल पुल है. यह दो दिलों को जोड़ने वाली जयप्रभा सेतु के बीच नदी तल से ऊपर लगभग 20 मीटर चौड़ा और 400 मीटर लंबा वाला पक्के घाट का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि घाट के मध्य में पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में एक अटल स्मृति भवन के साथ ही पार्क का निर्माण भी किया जाएगा. वहीं, यहां कपड़े बदलने के लिए घाट पर एक मल्टीपर्पस भवन का भी निर्माण होगा. जनार्दन सिग्रीवाल ने कहा कि घाट के ऊपर फुटपाथ, पेयजल और पार्किंग जोन का निर्माण बनाया जाएगा. साथ ही घाटों पर एक दर्जन से ज्यादा हाई मास्क लाइट भी लगाए जाएंगे.

देखें खास रिपोर्ट

20 फीट चौड़ाई वाले होंग संपर्क पथ
सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित मांझी चट्टी और जयप्रभा सेतु के ओवर ब्रीज से सेतु के समानांतर राम घाट तक जाने के लिए लगभग 20 फीट चौड़ाई वाले दो संपर्क पथों का भी निर्माण किया जाएगा. मांझी चट्टी पर एक अटल द्वार बनेगा. स्थान घाट के सीढ़ी पर पानी वाले भाग में स्थायी बैरिकेडिंग होगी.

परिसर में ये भी होंगे निर्माण
बता दें कि सबसे खास बात यह है कि देश के लगभग पांच दर्जन से ज्यादा घाटों में मांझी के सरयू नदी तट स्थित राम घाट को भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन के लिए केन्द्र सरकार की ओर से चयनित किया गया था. राम घाट और बहोरन सिंह टोला के समीप स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने बरगद और पीपल के पेड़ को चबूतरा के माध्यम से संरक्षित किया जाएगा. इसके अलावा मांझी श्मशान घाट पर लगभग 100 फुट चौड़ा पक्का घाट बनेगा. उक्त घाट पर शेडयुक्त चार शवदाह गृह और दो शौचालय और मांझी प्रखंड मुख्यालय के पास से घाट तक 12 फुट चौड़ी पक्की सड़क और मोक्ष धाम प्रवेश द्वार का निर्माण और प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.

बताया जाता है कि मांझी राम घाट और श्मशान घाट का डीपीआर दो माह के अंदर तैयार कर लिया जाएगा. डीपीआर बनने के बाद एनएमसीजी को भेजने की प्रक्रिया के साथ ही डीपीआर बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की योजना हैं. इसके बाद टेंडर की प्रकिया पूरी होगी, क्योंकि मात्र दो वर्षों के अंदर ही श्रीराम अटल घाट और श्मशान घाट का निर्माण कार्य पूरा करना है.

सारण: यूपी और बिहार की सीमा वाले क्षेत्र के सरयू नदी स्थित मांझी प्रखंड के राम घाट को विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इस घाट को अब श्रीराम अटल घाट के नाम से जाना जाएगा. इस घाट को सुव्यवस्थित और सुंदर करने के लिए नमामि गंगे योजना के तहत लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च कर घाट का विकास किया जाएगा.

दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां महराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इसी नदी में समर्पित किया था. इसके बाद से इस नदी का विकास और इसका जीर्णोधार की कवायद चल रही थी. नदी परिसर को सौंदर्यीकरण कर इसका नाम श्रीराम अटल घाट रखा जाएगा.

saran
घाट किनारे तैयारियां शुरू

घाट के जीर्णोद्धार पर विमर्श
इसको लेकर कुछ दिनों पहले महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुडको के सहायक अभियंता आंनद मोहन सिंह, सेन एंड लाल कॉन्सल्टेंट्स के सीनियर आर्किटेक्ट अभिषेक कुमार और मांझी के अंचल पदाधिकारी दिलीप कुमार के साथ राम घाट का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान इस घाट का जीर्णोद्धार करने को लेकर सभी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया.

saran
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

सांसद ने दी जानकारी
इस संबंध में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि बिहार और यूपी को जोड़ने वाली रेल पुल है. यह दो दिलों को जोड़ने वाली जयप्रभा सेतु के बीच नदी तल से ऊपर लगभग 20 मीटर चौड़ा और 400 मीटर लंबा वाला पक्के घाट का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि घाट के मध्य में पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की याद में एक अटल स्मृति भवन के साथ ही पार्क का निर्माण भी किया जाएगा. वहीं, यहां कपड़े बदलने के लिए घाट पर एक मल्टीपर्पस भवन का भी निर्माण होगा. जनार्दन सिग्रीवाल ने कहा कि घाट के ऊपर फुटपाथ, पेयजल और पार्किंग जोन का निर्माण बनाया जाएगा. साथ ही घाटों पर एक दर्जन से ज्यादा हाई मास्क लाइट भी लगाए जाएंगे.

देखें खास रिपोर्ट

20 फीट चौड़ाई वाले होंग संपर्क पथ
सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि मांझी-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित मांझी चट्टी और जयप्रभा सेतु के ओवर ब्रीज से सेतु के समानांतर राम घाट तक जाने के लिए लगभग 20 फीट चौड़ाई वाले दो संपर्क पथों का भी निर्माण किया जाएगा. मांझी चट्टी पर एक अटल द्वार बनेगा. स्थान घाट के सीढ़ी पर पानी वाले भाग में स्थायी बैरिकेडिंग होगी.

परिसर में ये भी होंगे निर्माण
बता दें कि सबसे खास बात यह है कि देश के लगभग पांच दर्जन से ज्यादा घाटों में मांझी के सरयू नदी तट स्थित राम घाट को भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन के लिए केन्द्र सरकार की ओर से चयनित किया गया था. राम घाट और बहोरन सिंह टोला के समीप स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने बरगद और पीपल के पेड़ को चबूतरा के माध्यम से संरक्षित किया जाएगा. इसके अलावा मांझी श्मशान घाट पर लगभग 100 फुट चौड़ा पक्का घाट बनेगा. उक्त घाट पर शेडयुक्त चार शवदाह गृह और दो शौचालय और मांझी प्रखंड मुख्यालय के पास से घाट तक 12 फुट चौड़ी पक्की सड़क और मोक्ष धाम प्रवेश द्वार का निर्माण और प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.

बताया जाता है कि मांझी राम घाट और श्मशान घाट का डीपीआर दो माह के अंदर तैयार कर लिया जाएगा. डीपीआर बनने के बाद एनएमसीजी को भेजने की प्रक्रिया के साथ ही डीपीआर बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की योजना हैं. इसके बाद टेंडर की प्रकिया पूरी होगी, क्योंकि मात्र दो वर्षों के अंदर ही श्रीराम अटल घाट और श्मशान घाट का निर्माण कार्य पूरा करना है.

Intro:For Exclusive
डे प्लान वाली ख़बर हैं
SLUG:-SRIRAM ATAL GHAT WILL BE BUILT IN MANJHI IN MEMORY OF ATAL JEE
ETV BHARAT NEWS DESK
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-उत्तर प्रदेश व बिहार की सीमा वाले क्षेत्र के सरयू नदी के तट पर स्थित मांझी के राम घाट को बिहार का सबसे सुंदर व सुव्यवस्थित घाट का निर्माण किया जाएगा. प्रसिद्ध रामघाट के विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य नमामी गंगे योजना के तहत लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश को बिहार के इसी सरयू नदी में स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा प्रवाहित किया गया था जिनकी याद में इस राम घाट का जीर्णोद्धार करने के बाद श्रीराम अटल घाट के नाम से जाना जाएगा.

विगत दिनों महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुडको के सहायक अभियंता आंनद मोहन सिंह, सेन एंड लाल कॉन्सल्टेंट्स के सीनियर आर्किटेक्ट अभिषेक कुमार, मांझी के अंचल पदाधिकारी दिलीप कुमार के साथ राम घाट का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान इस घाट का जीर्णोद्धार करने को लेकर सभी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया जा चुका है.





Body:सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल ने कहा हैं कि बिहार व यूपी को जोड़ने वाली रेल पुल व दो दिलों को जोड़ने वाली जयप्रभा सेतु के बीच नदी तल से ऊपर लगभग 20 मीटर चौड़ा तथा चार सौ मीटर लंबाई वाला पक्का घाट का निर्माण किया जाएगा. घाट के मध्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की याद में एक अटल स्मृति भवन के साथ ही पार्क का निर्माण भी किया जाएगा. स्थान करने के बाद कपड़े बदलने के लिए घाट पर ही एक मल्टीपर्पस भवन का भी निर्माण किया जाएगा जिसमें नहाने के बाद आराम से कपड़े बदलने में किसी को परेशानी न हो. घाट के ऊपर फुटपाथ, पेयजल व पार्किंग जोन का निर्माण किया जाएगा. साथ ही घाटों पर एक दर्जन से ज्यादें हाई मास्क लाइट भी लगाए जाएंगे.

मांझी छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित मांझी चट्टी व जयप्रभा सेतु के ओवर ब्रीज से सेतु के समानांतर राम घाट तक जाने के लिए लगभग 20 फ़ीट चौड़ाई वाले दो संपर्क पथों का भी निर्माण किया जाएगा. मांझी चट्टी पर एक अटल द्वार बनेगा. स्थान घाट पर सीढ़ी पर पानी वाले भाग में स्थायी बैरिकेडिंग होगी. बैरीकेटिंग के अंदर ही स्नान करने की व्यवस्था होगी.

Byte:-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय भाजपा सांसद, महाराजगंज


Conclusion:सबसे खास बात यह हैं कि देश के लगभग पांच दर्जन से ज्यादें घाटों में मांझी के सरयू नदी तट स्थित रामघाट को भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि विसर्जन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चयनित किया गया था. इसलिए इस घाट का महत्व बढ़ गया है. रामघाट तथा बहोरन सिंह के टोला के समीप स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने बरगद व पीपल के पेड़ को चबूतरा के माध्यम से संरक्षित किया जाएगा. इसके अलावा मांझी श्मसान घाट पर लगभग सौ फुट चौड़ा पक्का घाट भी बनेगा तथा उक्त घाट पर शेडयुक्त चार शवदाह गृह और दो शौचालय तथा मांझी प्रखंड मुख्यालय के समीप से घाट तक 12 फुट चौड़ी पक्की सड़क तथा मोक्ष धाम प्रवेश द्वार का निर्माण व प्रकाश की बेहतर व्यवस्था किया जाएगी.

मांझी राम घाट तथा श्मशान घाट का डीपीआर दो माह के अंदर तैयार कर लिया जाएगा और डीपीआर बनने के बाद एनएमसीजी को भेजने की प्रक्रिया के साथ ही डीपीआर बनाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की योजना हैं क्योंकि इसके बाद टेंडर की प्रकिया पूरी भी करनी है क्योंकि मात्र दो वर्षों के अंदर ही श्रीराम अटल घाट तथा श्मशान घाट का निर्माण कार्य पूरा करना है.

Byte:-धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी, पीटीसी,ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.