सारण: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. जिले के छपरा नगर निगम अंतर्गत साहेबगंज में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं, सोमवार को कंटेनमेंट जोन में लोगों की ज्यादा सक्रिया की सूचना मिलने पर एसडीओ ने निरीक्षण किया.
इस निरीक्षण के दौरान कंटेनमेंट जोन में घूमने वाले लोगों और खुली हुई दुकानों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान उन्होंने दो ज्वेलरी की दुकानें खुली पाई, जिसे बंद कराया गया. इसके अलावा प्रतिबंधित क्षेत्र में एक बाईक सवार को पकड़ा गया. जिस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए उसे नगर थाना को सौंप दिया गया.
कोरोना के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
बता दें कि साहेबगंज में उत्तर में साहेबबगंज चौक और आर्य समाज गली से दक्षिण जाने वाली गली, दक्षिण में मिश्रीलाल स्कूल गेट, पूरब में सुनार पट्टी से दक्षिण जाने वाली गली और पश्चिम में गणेश बर्तन वाली गली के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस कंटेनमेंट जोन में सदर अंचलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी लागातार निरीक्षण करते रहते हैं. इसी प्रकार गुदरी बाजार में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया गया. जहां किसी प्रकार की कोई आवाजाही नहीं दिखने पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.