ETV Bharat / state

'बैक टू बिहार' ओवरसीज के जरिए प्रशांत किशोर की बड़ी तैयारी, करोड़ों का पैकेज छोड़ लौट रहे लोग

देश से बाहर रह रहे बिहार के लोग करोड़ों का पैकेज छोड़ पीके के ओवरसीज अभियान से जुड़ रहे. जाने क्या है जनसुराज का प्लान.

PRASHANT KISHOR
प्रशांत किशोर का नॉन रेजिडेंशियल बिहार अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नेतृत्व वाली पार्टी जन सुराज ने उपचुनाव में दो-दो हाथ किया, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई. ऐसे में अब 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर कई मोर्चो पर काम कर रहे हैं. पीके ओवरसीज के जरिए राजनीति को दिशा देने की कोशिश में हैं.

नॉन रेजिडेंशियल बिहारी पर नजर: प्रशांत किशोर के उम्मीदवार उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सके. बावजूद इसके प्रशांत किशोर हिम्मत नहीं हारे हैं. प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली पार्टी जन सुराज ने कई स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. बिहार से बाहर विदेशों में रह रहे बिहारी को भी अभियान से जोड़ा जा रहा है. प्रशांत किशोर से प्रभावित होकर युवा करोड़ों के पैकेज को छोड़कर बिहार भी लौट रहे हैं.

PRASHANT KISHOR
लंदन से लौटे डॉक्टर गौतम (ETV Bharat)

लंदन से लौटे डॉक्टर गौतम: पीके से प्रभावित होकर बिहार लौटने वालों में डॉक्टर गौतम का नाम भी शामिल हो गया है. डॉ गौतम कटिहार के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले एक दशक से मैनचेस्टर में रह रहे हैं. डॉ मुकेश बतौर इंटेस्टाइन सर्जन काम कर रहे थे. करोड़ों के पैकेज को छोड़ डॉक्टर गौतम बिहार लौटे हैं. 3 महीने पहले जब डॉक्टर गौतम ने इंग्लैंड में नौकरी छोड़ी थी तब इनका पैकेज ढ़ाई करोड़ रुपए था. बदली हुई परिस्थितियों में डॉ गौतम पूरे परिवार के साथ बिहार लौट चुके हैं.

"जन सुराज ओवरसीज ऑर्गनाइजेशन से मैं एक साल से जुड़ा हुआ था. ये संगठन देश से बाहर गए बिहारियों को बिहार से जोड़े रखने के लिए कोशिश करते रहती है. मैं प्रशांत किशोर जी से इतना प्रभावित हो गया कि मैंने जमीन तौर से जुड़ने के लिए करीब तीन महीने पहले अपने काम से इस्तीफा दे दिया. मैं इंग्लैंड में पिछले 8 साल से कैंसर सर्जन के रूप में काम कर रहा था." डॉक्टर गौतम, सदस्य, जन सुराज पार्टी

'बैक टू बिहार' संदेश देने की कोशिश': वहीं आलोक झा पटना के रहने वाले हैं और पिछले 12 साल से लंदन शहर में रह रहे हैं. साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में कंसल्टेंट के रूप में काम करने वाले आलोक झा ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. जन सुराज अभियान में आलोक झा जुड़ चुके हैं और लंदन में रहकर बिहारी को एक प्लेटफार्म पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. धीरे-धीरे अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है.

"इंडिया से बाहर जो बिहारी रह रहे हैं उनको एक प्लेटफॉर्म पर लाना मकसद है. एक प्लेटफॉर्म पर लाने के बाद सभी को बिहार के बारे में बताया जाता है. प्रदेश के बारे में जागरूक किया जाता है. बैक होम, बैक टू बिहार के नारे को भी बुलंद करने की योजना बनाई गई है. लंदन में 40 से 50000 बिहारी हैं. अब तक 300 से अधिक लोग सक्रिय रूप से पार्टी से जुड़ चुके हैं."- आलोक झा, प्रवासी बिहारी

PRASHANT KISHOR
लंदन में रहने वाले आलोक झा ने पटना में की प्रशांत किशोर से भेंट (ETV Bharat)

दो दर्जन देशों तक पहुंच चुका है अभियान: प्रशांत किशोर ने जन सुराज ओवरसीज का गठन किया है. अब तक 20-25 देशों के अंदर ओवरसीज का गठन किया जा चुका है. अब तक 2000 से अधिक नॉन रेजिडेंशियल बिहार अभियान से जुड़ चुके हैं. अमेरिका, लंदन और मिडिल ईस्ट में पार्टी सक्रिय हो चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ने की योजना है.

ओवरसीज से प्रशांत किशोर की उम्मीदें: प्रशांत किशोर ओवरसीज के जरिए सियासत को दिशा देना चाहते हैं. ओवरसीज के जरिए प्रशांत किशोर चाहते हैं कि बिहार से बाहर रह रहे लोग अपने करीबियों को जन सुराज के अभियान से जुड़ने के लिए मोटिवेट करें. इसके अलावा जिस सेक्टर में उनकी विशेषज्ञता हो उस क्षेत्र में बेहतरी के लिए एक्शन प्लान बताएं. साथ ही साथ अपने स्तर से फंड अरेंज करने में मदद करें.

प्रशांत किशोर ने देश के बाहर चलाया ओवरसीज अभियान (ETV Bharat)

'बड़ी संख्या में जुड़ रहे लोग': जन सुराज प्रवक्ता सदफ इकबाल ने कहा कि अब तक 6000 से अधिक विदेश में रहने वाले बिहार अभियान से जुड़ चुके हैं. विदेश में रहने वाले बिहारी भी बिहार को तरक्की के पथ पर लाना चाहते हैं और इस वजह से लोग अभियान से जुड़ रहे हैं. कई लोग तो नौकरी छोड़ पार्टी की सक्रिय सदस्यता ले चुके हैं.

"प्रशांत किशोर ने जन सुराज ओवरसीज का गठन किया है. अब तक 25 देश में ओवरसीज का गठन किया जा चुका है. हमारी कोशिश है कि तमाम टैलेंटेड बिहारियों को एक मंच पर लाया जाए और जन सुराज की विचारधारा के साथ जोड़ा जाए. जो भी बिहारी राज्य से बाहर हैं, वह बिहार को मिस करता है और बिहार की दुर्गति और पिछड़ेपन से आहत है. दूसरे देशों में बड़े पायदान पर जो भी बिहार के लोग हैं उनमें अपने बिहार को सुधारने की छटपटाहट है."- सदफ इकबाल,प्रवक्ता, जन सुराज

ये भी पढ़ें

'हम हार कर भी जीत गए' बोले PK के उम्मीदवार- 'प्रशांत किशोर के सिद्धांतों के कारण इतने वोट मिले'

'बिहार फेल राज्य है, सुधारने में समय लगेगा' उपचुनाव में हार के बाद बोले प्रशांत किशोर

पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नेतृत्व वाली पार्टी जन सुराज ने उपचुनाव में दो-दो हाथ किया, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई. ऐसे में अब 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर कई मोर्चो पर काम कर रहे हैं. पीके ओवरसीज के जरिए राजनीति को दिशा देने की कोशिश में हैं.

नॉन रेजिडेंशियल बिहारी पर नजर: प्रशांत किशोर के उम्मीदवार उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सके. बावजूद इसके प्रशांत किशोर हिम्मत नहीं हारे हैं. प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली पार्टी जन सुराज ने कई स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. बिहार से बाहर विदेशों में रह रहे बिहारी को भी अभियान से जोड़ा जा रहा है. प्रशांत किशोर से प्रभावित होकर युवा करोड़ों के पैकेज को छोड़कर बिहार भी लौट रहे हैं.

PRASHANT KISHOR
लंदन से लौटे डॉक्टर गौतम (ETV Bharat)

लंदन से लौटे डॉक्टर गौतम: पीके से प्रभावित होकर बिहार लौटने वालों में डॉक्टर गौतम का नाम भी शामिल हो गया है. डॉ गौतम कटिहार के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले एक दशक से मैनचेस्टर में रह रहे हैं. डॉ मुकेश बतौर इंटेस्टाइन सर्जन काम कर रहे थे. करोड़ों के पैकेज को छोड़ डॉक्टर गौतम बिहार लौटे हैं. 3 महीने पहले जब डॉक्टर गौतम ने इंग्लैंड में नौकरी छोड़ी थी तब इनका पैकेज ढ़ाई करोड़ रुपए था. बदली हुई परिस्थितियों में डॉ गौतम पूरे परिवार के साथ बिहार लौट चुके हैं.

"जन सुराज ओवरसीज ऑर्गनाइजेशन से मैं एक साल से जुड़ा हुआ था. ये संगठन देश से बाहर गए बिहारियों को बिहार से जोड़े रखने के लिए कोशिश करते रहती है. मैं प्रशांत किशोर जी से इतना प्रभावित हो गया कि मैंने जमीन तौर से जुड़ने के लिए करीब तीन महीने पहले अपने काम से इस्तीफा दे दिया. मैं इंग्लैंड में पिछले 8 साल से कैंसर सर्जन के रूप में काम कर रहा था." डॉक्टर गौतम, सदस्य, जन सुराज पार्टी

'बैक टू बिहार' संदेश देने की कोशिश': वहीं आलोक झा पटना के रहने वाले हैं और पिछले 12 साल से लंदन शहर में रह रहे हैं. साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में कंसल्टेंट के रूप में काम करने वाले आलोक झा ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. जन सुराज अभियान में आलोक झा जुड़ चुके हैं और लंदन में रहकर बिहारी को एक प्लेटफार्म पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. धीरे-धीरे अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है.

"इंडिया से बाहर जो बिहारी रह रहे हैं उनको एक प्लेटफॉर्म पर लाना मकसद है. एक प्लेटफॉर्म पर लाने के बाद सभी को बिहार के बारे में बताया जाता है. प्रदेश के बारे में जागरूक किया जाता है. बैक होम, बैक टू बिहार के नारे को भी बुलंद करने की योजना बनाई गई है. लंदन में 40 से 50000 बिहारी हैं. अब तक 300 से अधिक लोग सक्रिय रूप से पार्टी से जुड़ चुके हैं."- आलोक झा, प्रवासी बिहारी

PRASHANT KISHOR
लंदन में रहने वाले आलोक झा ने पटना में की प्रशांत किशोर से भेंट (ETV Bharat)

दो दर्जन देशों तक पहुंच चुका है अभियान: प्रशांत किशोर ने जन सुराज ओवरसीज का गठन किया है. अब तक 20-25 देशों के अंदर ओवरसीज का गठन किया जा चुका है. अब तक 2000 से अधिक नॉन रेजिडेंशियल बिहार अभियान से जुड़ चुके हैं. अमेरिका, लंदन और मिडिल ईस्ट में पार्टी सक्रिय हो चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अधिक से अधिक लोगों को अभियान से जोड़ने की योजना है.

ओवरसीज से प्रशांत किशोर की उम्मीदें: प्रशांत किशोर ओवरसीज के जरिए सियासत को दिशा देना चाहते हैं. ओवरसीज के जरिए प्रशांत किशोर चाहते हैं कि बिहार से बाहर रह रहे लोग अपने करीबियों को जन सुराज के अभियान से जुड़ने के लिए मोटिवेट करें. इसके अलावा जिस सेक्टर में उनकी विशेषज्ञता हो उस क्षेत्र में बेहतरी के लिए एक्शन प्लान बताएं. साथ ही साथ अपने स्तर से फंड अरेंज करने में मदद करें.

प्रशांत किशोर ने देश के बाहर चलाया ओवरसीज अभियान (ETV Bharat)

'बड़ी संख्या में जुड़ रहे लोग': जन सुराज प्रवक्ता सदफ इकबाल ने कहा कि अब तक 6000 से अधिक विदेश में रहने वाले बिहार अभियान से जुड़ चुके हैं. विदेश में रहने वाले बिहारी भी बिहार को तरक्की के पथ पर लाना चाहते हैं और इस वजह से लोग अभियान से जुड़ रहे हैं. कई लोग तो नौकरी छोड़ पार्टी की सक्रिय सदस्यता ले चुके हैं.

"प्रशांत किशोर ने जन सुराज ओवरसीज का गठन किया है. अब तक 25 देश में ओवरसीज का गठन किया जा चुका है. हमारी कोशिश है कि तमाम टैलेंटेड बिहारियों को एक मंच पर लाया जाए और जन सुराज की विचारधारा के साथ जोड़ा जाए. जो भी बिहारी राज्य से बाहर हैं, वह बिहार को मिस करता है और बिहार की दुर्गति और पिछड़ेपन से आहत है. दूसरे देशों में बड़े पायदान पर जो भी बिहार के लोग हैं उनमें अपने बिहार को सुधारने की छटपटाहट है."- सदफ इकबाल,प्रवक्ता, जन सुराज

ये भी पढ़ें

'हम हार कर भी जीत गए' बोले PK के उम्मीदवार- 'प्रशांत किशोर के सिद्धांतों के कारण इतने वोट मिले'

'बिहार फेल राज्य है, सुधारने में समय लगेगा' उपचुनाव में हार के बाद बोले प्रशांत किशोर

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.