ETV Bharat / state

सारण: बेंगलुरु से शव पहुंचते ही आक्रोशित हुए ग्रामीण, सड़क जामकर किया हंगामा - family expressed fear of murder

बेंगलुरु कमाने गए सारण के रिविलगंज निवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, शव गांव पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए और सड़क जामकर हंगामा किया.

सड़क जाम किये लोग
सड़क जाम किये लोग
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 2:37 PM IST

सारणः जिले के रिविलगंज प्रखंड के निवासी युवक रोजी- रोटी के लिए बेंगलुरु गया था. जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव घर पहुंचने पर स्थानीय लोग उग्र हो गये. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 को जाम कर दिया और आगजनी करते हुए प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की.

आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम
रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना धर्मशाला वार्ड निवासी ओमप्रकाश कुमार महतो 20 कमाने के लिए बेंगलुरु गया था. बताया जा रहा है कि वह एक ठेकेदार के माध्यम से वहां गया था. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. बेंगलुरु से जैसे ही उनका शव उनके घर पहुंचा स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों न तत्काल राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 को जाम कर दिया और आगजनी शुरू कर दी. जिससे घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे.

हत्या करने का आरोप
वहीं, सूचना पर पहुंची रिविलगंज पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम हटवाया. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने साथ ले गए युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों ने प्रशासन से ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे मृतक को न्याय मिल सके.

सारणः जिले के रिविलगंज प्रखंड के निवासी युवक रोजी- रोटी के लिए बेंगलुरु गया था. जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव घर पहुंचने पर स्थानीय लोग उग्र हो गये. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 को जाम कर दिया और आगजनी करते हुए प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की.

आक्रोशित लोगों किया सड़क जाम
रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना धर्मशाला वार्ड निवासी ओमप्रकाश कुमार महतो 20 कमाने के लिए बेंगलुरु गया था. बताया जा रहा है कि वह एक ठेकेदार के माध्यम से वहां गया था. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. बेंगलुरु से जैसे ही उनका शव उनके घर पहुंचा स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों न तत्काल राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 को जाम कर दिया और आगजनी शुरू कर दी. जिससे घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे.

हत्या करने का आरोप
वहीं, सूचना पर पहुंची रिविलगंज पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम हटवाया. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने साथ ले गए युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों ने प्रशासन से ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है. जिससे मृतक को न्याय मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.