ETV Bharat / state

सारण: जिले में बदले गए यातायात के नियम, नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत फाइन में बदलाव - छपरा समाचार

100 रुपये के बजाए 500 रुपये, बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करने पर 5 सौ रुपये की जगह 5 हजार और शराब पीकर ड्राइविंग करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा

1सितंबर से लागू नए ट्रैफिक नियम
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 12:01 AM IST

सारण: अगर आप लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं और ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखते हैं, तो हो जांए सावधान क्योंकि कल यानी 1 सितम्बर से यातायात के नियमों मे काफी फेरबदल किया गया है. नये कानुन के तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर आपको जुर्माने के साथ-साथ सजा भी हो सकती है.

डीएम सुब्रत कुमार सेन
डीएम सुब्रत कुमार सेन

10 गुणा तक बढ़ाया गया है जुर्माना
1 सितंबर से लागू इस नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमों को तोड़ने पर फाइन में बदलाव किया गया है. नए नियम के अंतर्गत फाइन की राशि में भारी इजाफा किया गया है. सामान्य नियम तोड़ने पर आपको 100 की जगह 500, बिना लायसेंस ड्राइविंग पर 5 सौ की जगह 5 हजार और शराब पीकर ड्राइविंग करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना होगा.

1सितंबर से लागु नया ट्रैफिक नियम

नाबालिग के गाड़ी चलाने पर अभिभावक भरेंगें जुर्माना
इस नए कानुन में अगर नाबालिग बच्चे गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके अभिभावकों से 25 हजार तक का जुर्माना वसुला जाएगा या 3 साल की कैद होगी. वहीं, बच्चे पर जुवेनाइलएक्ट के तहत कार्रवाई भी हो सकती है.

गाड़ियों के नम्बर प्लेट के रंग को किया गया निर्धारित
मामले पर जिला के डीएम सुब्रत कुमार सेन का कहना है कि जिले में नए नियम के सख्ती के साथ लागु किय जाएगा और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले पर छपरा के डीटीओ जयप्रकाश नारायण का कहना है कि नए नियम के तहत वाहनों के नम्बर प्लेट के रंग को भी निर्धारित किया गया है. नम्बर प्लेट मे एक विशेष चीप लगाया जा रहा है, इस चीप मे वाहन से संबंधित सारी जानकारीयां रहेगी.नेबर प्लेट को स्कैन करने पर सारी जानकारीयां मिल जाएगी.

सारण: अगर आप लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं और ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखते हैं, तो हो जांए सावधान क्योंकि कल यानी 1 सितम्बर से यातायात के नियमों मे काफी फेरबदल किया गया है. नये कानुन के तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर आपको जुर्माने के साथ-साथ सजा भी हो सकती है.

डीएम सुब्रत कुमार सेन
डीएम सुब्रत कुमार सेन

10 गुणा तक बढ़ाया गया है जुर्माना
1 सितंबर से लागू इस नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमों को तोड़ने पर फाइन में बदलाव किया गया है. नए नियम के अंतर्गत फाइन की राशि में भारी इजाफा किया गया है. सामान्य नियम तोड़ने पर आपको 100 की जगह 500, बिना लायसेंस ड्राइविंग पर 5 सौ की जगह 5 हजार और शराब पीकर ड्राइविंग करने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना होगा.

1सितंबर से लागु नया ट्रैफिक नियम

नाबालिग के गाड़ी चलाने पर अभिभावक भरेंगें जुर्माना
इस नए कानुन में अगर नाबालिग बच्चे गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके अभिभावकों से 25 हजार तक का जुर्माना वसुला जाएगा या 3 साल की कैद होगी. वहीं, बच्चे पर जुवेनाइलएक्ट के तहत कार्रवाई भी हो सकती है.

गाड़ियों के नम्बर प्लेट के रंग को किया गया निर्धारित
मामले पर जिला के डीएम सुब्रत कुमार सेन का कहना है कि जिले में नए नियम के सख्ती के साथ लागु किय जाएगा और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मामले पर छपरा के डीटीओ जयप्रकाश नारायण का कहना है कि नए नियम के तहत वाहनों के नम्बर प्लेट के रंग को भी निर्धारित किया गया है. नम्बर प्लेट मे एक विशेष चीप लगाया जा रहा है, इस चीप मे वाहन से संबंधित सारी जानकारीयां रहेगी.नेबर प्लेट को स्कैन करने पर सारी जानकारीयां मिल जाएगी.

Intro:ट्राफिक पी सी आन डीएम।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट। छ्परा यातायात के नियमो उल्लंघन करने वालों की अब खैर नही हैं ।आगामी एक सितम्बर से यातायात के नियमों मे काफ़ी फेर बदल किया गया है।इस नये कानुन मे यातायात के नियमों को तोड़ने वालों पर 10गुना तक जुर्माना बढा दिया गया हैं । और कुछ नये कानुन भी बने है।नये कानुन मे नाबालिग बच्चे गाड़ी चलाते हुये पकड़े जाते है तो उनके अभिभावक से 25000रुपया जुर्माना,,अभिभावक को तीन साल की कैद,बच्चे पर जुब्नाईल एक्ट के तहत कारवाई की जायगी।


Body: वही नये नियम मे इमरजेन्सी वाहन एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड को रास्ता नही देने पर 10000रुपया जुर्माना लगेगा वही बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट के पकड़े जाने पर जो सबसे कम जुर्माना जो 100रुपया था को बढ़ा कर 500रुपया कर दिया है।वही इस नियम मे वाहनों के नम्बर प्लेट पर नम्बर के अलावा कुछ भी लिखना गैरकानूनी है।और इसके उल्लंघन करने वाले पर भी काफ़ी कठोर कारवाई की जायेगी।



Conclusion: वही गाड़ियों के नम्बर प्लेट के रंग को भी निर्धारित किया गया है ।वही नम्बर प्लेट मे एक विशेष चीप भी लगाया जा रहा है।इस चीप मे वाहन से सम्बंधित सारी जानकारी रहेगीं ।इस चीप को स्कैन करके सारी जानकारी मिल सकेगी। ।।।। बाईट सुब्रत कुमार सेन जिलाधिकारी छ्परा। बाईट जयप्रकाश नारायण डी टी ओ छ्परा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.