ETV Bharat / state

45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने में पहले स्थान पर सारण - कोरोना टीका को लेकर सारण में जागरुकता अभियान

कोविड-19 टीकाकरण अभियान जिले में जोर शोर से चल रहा है. इसी बीच अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाए जाने के निर्देश दे दिया गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए लगातार जिलाधिकारी और सिविल सर्जन मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Saran gets first place in vaccinating people above 45 years of age
Saran gets first place in vaccinating people above 45 years of age
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:46 PM IST

छपरा: कोरोना से सुरक्षा के लिए जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. वहीं, टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए लगातार जिलाधिकारी और सिविल सर्जन मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन की उम्र सीमा खत्म करे सरकार, गांव में शिविर लगाकर सबको लगाया जाए टीका

इस बार के टीकाकरण में सारण जिले में पहले दिन 15 हजार 921 लाभर्थियों ने अपना टीकाकरण कराया. इस आंकड़े के साथ सारण जिले को बिहार में पहला स्थान हासिल हुआ. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने चिकित्सकों और कर्मियों के कार्यों की सराहना की.

एक लाख से अधिक लोगों को टीका
सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने बताया जिले में अब तक 1 लाख 12 हजार 250 से अधिक लाभुकों ने कोविड-19 का टीकाकरण कराया है. इसमें प्रथम डोज 95319 तथा सेकेंड डोज 16376 लाभुकों को दिया गया है.

Saran gets first place in vaccinating people above 45 years of age
45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण

टीकाकरण में पुरुषों से आगे महिलाएं
इसके अलावा सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरुकता आई है. इसमें पुरुषों से अधिक महिलाओं ने अपनी सहभागिता दी है. जिले में 48 हजार 677 महिलाओं ने कोविड-19 का टीका लिया है. वहीं 47 हजार 232 पुरुषों ने टीका लगवाया है. जिले में 4 ट्रांसजेंडरों ने भी कोविड-19 का टीका लिया है.

पूरे अभियान की हो रही मॉनिटरिंग
बता दें कि जिले में हो रहे टीकाकरण अभियान की जिला और प्रखंडस्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार और अन्य पदाधिकारी भी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रत्येक दो घंटें पर टीकाकरण की रिपोर्टिंग ली जा रही है. लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

45 साल से ऊपर के लोगों को टीका
सिविल सर्जन ने 1 अप्रैल से टीकाकरण को लेकर कहा कि अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर टीका ले सकेंगे. टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है. वहीं, टीका लगाने के लिए उम्र और पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों को अपना आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा.

वैक्सीन के बाद भी बरतें सावधानी
इसके साथ ही सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोरोना को लेकर तमाम तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही मास्क का नियमित इस्तेमाल करें.

इन मानकों का ख्याल रख संक्रमण से रहें दूर

  • दो गज की शारीरिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें.
  • मास्क का नियमित रूप से उपयोग करें.
  • साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.
  • बाहरी खाना खाने से परहेज करें
  • घर से बाहर निकलने पर निश्चित रूप से सेनेटाइजर साथ रखें.
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें.

छपरा: कोरोना से सुरक्षा के लिए जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. वहीं, टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए लगातार जिलाधिकारी और सिविल सर्जन मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अब 1 अप्रैल से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी के लिए टीकाकरण की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन की उम्र सीमा खत्म करे सरकार, गांव में शिविर लगाकर सबको लगाया जाए टीका

इस बार के टीकाकरण में सारण जिले में पहले दिन 15 हजार 921 लाभर्थियों ने अपना टीकाकरण कराया. इस आंकड़े के साथ सारण जिले को बिहार में पहला स्थान हासिल हुआ. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने चिकित्सकों और कर्मियों के कार्यों की सराहना की.

एक लाख से अधिक लोगों को टीका
सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने बताया जिले में अब तक 1 लाख 12 हजार 250 से अधिक लाभुकों ने कोविड-19 का टीकाकरण कराया है. इसमें प्रथम डोज 95319 तथा सेकेंड डोज 16376 लाभुकों को दिया गया है.

Saran gets first place in vaccinating people above 45 years of age
45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण

टीकाकरण में पुरुषों से आगे महिलाएं
इसके अलावा सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरुकता आई है. इसमें पुरुषों से अधिक महिलाओं ने अपनी सहभागिता दी है. जिले में 48 हजार 677 महिलाओं ने कोविड-19 का टीका लिया है. वहीं 47 हजार 232 पुरुषों ने टीका लगवाया है. जिले में 4 ट्रांसजेंडरों ने भी कोविड-19 का टीका लिया है.

पूरे अभियान की हो रही मॉनिटरिंग
बता दें कि जिले में हो रहे टीकाकरण अभियान की जिला और प्रखंडस्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार और अन्य पदाधिकारी भी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रत्येक दो घंटें पर टीकाकरण की रिपोर्टिंग ली जा रही है. लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

45 साल से ऊपर के लोगों को टीका
सिविल सर्जन ने 1 अप्रैल से टीकाकरण को लेकर कहा कि अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर टीका ले सकेंगे. टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है. वहीं, टीका लगाने के लिए उम्र और पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों को अपना आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा.

वैक्सीन के बाद भी बरतें सावधानी
इसके साथ ही सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोरोना को लेकर तमाम तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. साथ ही मास्क का नियमित इस्तेमाल करें.

इन मानकों का ख्याल रख संक्रमण से रहें दूर

  • दो गज की शारीरिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें.
  • मास्क का नियमित रूप से उपयोग करें.
  • साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.
  • बाहरी खाना खाने से परहेज करें
  • घर से बाहर निकलने पर निश्चित रूप से सेनेटाइजर साथ रखें.
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.