छपरा: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. कोरोना काल में भी लापरवाह पदाधिकारी अपने कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित पाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में छपरा सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के खिलाफ सारण के जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आपदा प्रबंधन एक्ट के धाराओं के अंतर्गत एफआईआर करने का आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का कहर, एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें बचाव
छपरा सदर अस्पताल में तैनात थे मजिस्ट्रेट
जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा "वर्तमान कोविड संक्रमण के दौरान कोविड मरीजों की देखभाल के लिए छपरा सदर अस्पताल में कोविड केयर सेंटर क्रियाशील किया गया है. इस केन्द्र पर मरीजों की अधिक संख्या के कारण आए दिन वहां विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की सूचना प्राप्त हो रही थी. इस परिस्थिति में केन्द्र के सुचारू रूप से संचालन और विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस कार्यालय के गौतम कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सदर, छपरा को दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था."
"गौतम कुमार कर्त्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए. अपर समाहर्त्ता, सारण के कई बार कोविड केयर सेन्टर का भ्रमण करने के दौरान भी वह अनुपस्थित पाए गए थे."- डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे, जिलाधिकारी, सारण
यह भी पढ़ें- पटना: लॉकडाउन में 2 हजार किन्नर प्रभावित, कमाई हुई बंद तो सरकार से गुहार