ETV Bharat / state

सारण DM अमन समीर ने प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को दी श्रद्धांजलि, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण - राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती

Rajendra Prasad Birth Anniversary: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की आज 139वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर सारण डीएम अमन समीर और कला संस्कृति युवा खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2023, 2:32 PM IST

प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती

सारण: बिहार के सारण में आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर छपरा समेत कई जगहों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र चौक पर आयोजित किया गया. जहां सारण के डीएम अमन समीर और बिहार के कला संस्कृति युवा खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण: सबसे पहले राजेन्द्र स्मारक भवन पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया और तिरंगे को सलामी दी गयी. उसके बाद जिले के वरीय अधिकारियों और राजेंद्र स्मारक समिति के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर सारण के डीएम अमन समीर ने बताया कि "पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं. सभी लोगों से हम लोग अपील करते हैं कि जो आदर्श को उन्होंने आगे बढ़ाया है, हम लोग उसे ऐसे ही आगे बढ़ाएं."

139 वीं जयंती आज: बिहार के कला संस्कृति युवा खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि "वो सारण जिला के निवासी थे और हम भी वहां से आते हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति थे. हम लोग उनके आदर्शों पर काम करेंगे." बता दें कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के सिवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम महादेव सहाय और मां का नाम कमलेश्वरी देवी था. राजेंद्र प्रसाद ने देश के संविधान के निर्माण में योगदान दिया था. वो राजेंद्र बाबू व देश रत्न के नाम से मशहूर थे. 26 जनवरी 1950 को देश के पहले राष्ट्रपति चुने गए थे और 1957 में दोबारा राष्ट्रपति बने. 1962 तक राष्ट्रपति रहते हुए देश की सेवा की और 28 फरवरी 1963 को उनका निधन हो गया.

इसे भी पढ़ेंः डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज मनाया जाएगा 'मेधा दिवस': पुरस्कृत होंगे इंटर व मैट्रिक के टॉपर

इसे भी पढ़ेंः प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती: सूझ-बूझ से अधिकारों का प्रयोग कर कायम की थी नई मिशाल

प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती

सारण: बिहार के सारण में आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर छपरा समेत कई जगहों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र चौक पर आयोजित किया गया. जहां सारण के डीएम अमन समीर और बिहार के कला संस्कृति युवा खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण: सबसे पहले राजेन्द्र स्मारक भवन पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया और तिरंगे को सलामी दी गयी. उसके बाद जिले के वरीय अधिकारियों और राजेंद्र स्मारक समिति के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर सारण के डीएम अमन समीर ने बताया कि "पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर हम उन्हें नमन करते हैं. सभी लोगों से हम लोग अपील करते हैं कि जो आदर्श को उन्होंने आगे बढ़ाया है, हम लोग उसे ऐसे ही आगे बढ़ाएं."

139 वीं जयंती आज: बिहार के कला संस्कृति युवा खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि "वो सारण जिला के निवासी थे और हम भी वहां से आते हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति थे. हम लोग उनके आदर्शों पर काम करेंगे." बता दें कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के सिवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम महादेव सहाय और मां का नाम कमलेश्वरी देवी था. राजेंद्र प्रसाद ने देश के संविधान के निर्माण में योगदान दिया था. वो राजेंद्र बाबू व देश रत्न के नाम से मशहूर थे. 26 जनवरी 1950 को देश के पहले राष्ट्रपति चुने गए थे और 1957 में दोबारा राष्ट्रपति बने. 1962 तक राष्ट्रपति रहते हुए देश की सेवा की और 28 फरवरी 1963 को उनका निधन हो गया.

इसे भी पढ़ेंः डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज मनाया जाएगा 'मेधा दिवस': पुरस्कृत होंगे इंटर व मैट्रिक के टॉपर

इसे भी पढ़ेंः प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती: सूझ-बूझ से अधिकारों का प्रयोग कर कायम की थी नई मिशाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.