छपरा: जिले में भारी बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति हो गई थी. वहीं, बारिश रुकने के तीन दिन बाद भी कई स्थानों पर जलजमाव और कीचड़ की समस्या है. इस कारण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले में होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर छपरा नगर निगम लगातार सफाई तो करवा रहा है. इसके बाद भी स्थिति नारकीय बनी हुई है. हालांकि पूजा पंडाल के कार्यकर्ता भी लगातार साफ सफाई कर शहर को साफ सुथरा करने का प्रयास कर रहे हैं.
![chhapra news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4659697_bi.jpg)
नगर आयुक्त पर भड़के जिलाधिकारी
दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च करने निकले. इसके लिए जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित राजेंद्र कॉलजिएट स्कूल के पास पहुंचे. जहां की नारकीय स्थिति देखकर वो नाराज हो गए और नगर निगम के आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय की जमकर क्लास लगाई.
'नगर निगम कर रहा है प्रयास'
शहर में जलजमाव की स्थिति पर सफाई देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम बहुत ही तेजी से सभी जगहों पर से पानी निकलवाने का कार्य कर रहा है. कहीं-कहीं नाला जाम होने से समस्या है. जिसे जल्द साफ करवा कर जल निकासी का प्रयास किया जा रहा है.