ETV Bharat / state

MLC का टिकट कटने पर निर्दलीय मैदान में उतरे सच्चिदानंद राय, बोले- याचना नहीं अब रण होगा - भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय

सारण के निवर्तमान भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय (BJP MLC Satchidanand Rai) टिकट कटने पर बागी हो गये हैं. उन्होंने निर्दलीय चुनावी रण में उतरने की घोषणा कर दी है और कहा है कि वे 14 मार्च को नामांकन करेंगे.

BJP MLC Satchidanand Rai
निवर्तमान भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 9:41 PM IST

सारण: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं. वहीं, भाजपा ने सारण के निवर्तमान एमएलसी सच्चिदानंद राय का टिकट काटकर धर्मेंद्र कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. टिकट कटने से नाराज सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा (Satchidanand Rai announced to contest independent) की है. उन्होंने 14 मार्च को नामांकन करने की बात कही है और कहा है कि याचना नहीं अब रण होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: पंचायत प्रतिनिधियों से RJD की अपील, 'जिस NDA सरकार ने आपके अधिकार छीने, उसे सबक सिखाएं'

बता दें कि टिकट कटने से नाराज सच्चिदानंद राय ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी नेतृत्व पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से टिकट काटे जाने की जानकारी मिली. इससे वे काफी आहत हुए. इसके बाद वे भाजपा नेताओं से टिकट कटने का कारण जानना चाहे, लेकिन किसी के पास कोई जबाव नहीं दिया. इस पर मैने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही, लेकिन मेरे पुत्र और मेरे परिवार के लोगों ने कहा इस तरह से बीच मैदान से हटना ठीक नहीं होगा और आप चुनाव जरूर लड़ें. इसके बाद मैं अपने पुत्र और परिवार के दबाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया.

उन्होंने कहा कि वे 14 तारीख को नामांकन करेंगे. बीजेपी के निर्णय पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि मैं 6 साल तक एमएलसी रहा हूं और मैं अगले कार्यकाल के लिए भी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर चुका था, लेकिन मेरा टिकट काट दिया गया. वहीं, सारण के एमएलए और सांसद पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी का फैसला कहकर मेरी उम्मीदवारी पर जो प्रश्न चिन्ह लगाया गया है, वह अपने आप में काफी कष्टकारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: मैदान में सामने NDA हो या कांग्रेस उम्मीदवार, जीत RJD की ही होगी- श्याम रजक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) को लेकर बीजेपी ने 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये हैं. वहीं, भाजपा ने सारण के निवर्तमान एमएलसी सच्चिदानंद राय का टिकट काटकर धर्मेंद्र कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. टिकट कटने से नाराज सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा (Satchidanand Rai announced to contest independent) की है. उन्होंने 14 मार्च को नामांकन करने की बात कही है और कहा है कि याचना नहीं अब रण होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: पंचायत प्रतिनिधियों से RJD की अपील, 'जिस NDA सरकार ने आपके अधिकार छीने, उसे सबक सिखाएं'

बता दें कि टिकट कटने से नाराज सच्चिदानंद राय ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी नेतृत्व पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से टिकट काटे जाने की जानकारी मिली. इससे वे काफी आहत हुए. इसके बाद वे भाजपा नेताओं से टिकट कटने का कारण जानना चाहे, लेकिन किसी के पास कोई जबाव नहीं दिया. इस पर मैने चुनाव नहीं लड़ने की बात कही, लेकिन मेरे पुत्र और मेरे परिवार के लोगों ने कहा इस तरह से बीच मैदान से हटना ठीक नहीं होगा और आप चुनाव जरूर लड़ें. इसके बाद मैं अपने पुत्र और परिवार के दबाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया.

उन्होंने कहा कि वे 14 तारीख को नामांकन करेंगे. बीजेपी के निर्णय पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि मैं 6 साल तक एमएलसी रहा हूं और मैं अगले कार्यकाल के लिए भी चुनाव लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर चुका था, लेकिन मेरा टिकट काट दिया गया. वहीं, सारण के एमएलए और सांसद पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी का फैसला कहकर मेरी उम्मीदवारी पर जो प्रश्न चिन्ह लगाया गया है, वह अपने आप में काफी कष्टकारी है.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election: मैदान में सामने NDA हो या कांग्रेस उम्मीदवार, जीत RJD की ही होगी- श्याम रजक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.