सारण: परसा-शीतलपुर एसएच 73 पर परसा बाजार स्थित दरोगा राय चौक पर कृषि कानून के खिलाफ चक्का जाम किया गया. बिहार राज्य किसान सभा के सचिव पूर्व मुखिया राजेन्द्र राय के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.
कानून वापस लेने की मांग
विरोध प्रदर्शन में बिहार राज्य किसान सभा के अंचल अध्यक्ष भोला सिंह, सचिव राजेन्द्र राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार, जिला सचिव शिव शंकर प्रसाद ने केंद्र सरकार के किसान कानून को कला कानून बताया. केंद्र सरकार द्वारा लागू किसान कानून के तीनों विधयेक को वापस लेने की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- ETV भारत से बोले संजय जायसवाल- विधानसभा सत्र से पहले हो जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार
कई लोगों ने दिया समर्थन
साथ ही विधेयक वापस नहीं लेने तक सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रखने की बातें कही. श्यामसुंदर राय, भुनेश्वर दास, प्रो. विमल प्रसाद राय, विनोद राय ,शम्भू महतो, रामजलम राय, भीष्म राय, प्रदीप सिंह, सुरेश कुमार, अर्जुन कुमार, मो कलामुद्दीन शामिल थे.