सारण: जिले के मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बालू की रेत से सरयू नदी किनारे राफेल की आकृति बनाकर के देश को संदेश देने का प्रयास किया है. आर्टिस्ट अशोक कुमार हमेशा ही ऐसे-ऐसे कलाकृतियों के माध्यम से देश को संदेश देते रहते हैं.
राफेल की कलाकृति
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अपनी खुशी सैंड आर्ट बनाकर व्यक्त की है और इस पर लिखा है. 'देश का चौकीदार राफेल 100 कदम आगे.' सैंड आर्टिस्ट की यह कलाकृति खूब वायरल हो रही है. अशोक कुमार इससे पहले लॉकडाउन और सदी के महानायक, बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की भी कलाकृति बना चुके हैं.
पूरा देश मना रहा खुशी
अशोक कुमार का कहना है कि देश के लिए गर्व की बात है कि आज हम लोगों के बीच दुनिया की सबसे घातक लड़ाकू विमान 'राफेल' भारतीय एयरफोर्स में शामिल हुआ है. 'राफेल' के वायुसेना के बेड़े में शामिल होने पर पूरा देश अपने-अपने तरीके से खुशी मना रहा है.