सारण: जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़ा गांव में गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे लूट की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक पांच की संख्या में बदमाशों ने घर के लोगों को हथियार के बल कमरे में बंद कर दिया और 3.45 लाख नकद राशि समेत करीब 20 लाख की संपति लूट लिया. घटना गड़खा-मानपुर रोड में रामगढ़ा गांव में पटना पब्लिक स्कूल के सामने स्थित पूर्व कस्टम एएसआई स्व. रामबाबू राय के घर में हुई है.
लूटेरों के घर से फरार होने के बाद घर वालों ने हल्ला मचाया. घटना के बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान पटना पब्लिक स्कूल के पीछे छह सूटकेस, संदूक बरामद किया. लुटेरे इसे तोड़कर रखे सामान लेकर फरार हो गए. सूचना पाकर अवतार नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस संबंध में पूर्व कस्टम एएसआई के पुत्र अंकित कुमार के बयान पर दो नामजद एवं तीन अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे जिससे पूछताछ की जा रही है.
20 लाख की संपति की लूट का एफआईआर
घटना के संदर्भ में पीड़ित ने कहा है कि लूटेरों ने सुटकेस में रखे 3.45 लाख रुपया नकद, करीब 70 ग्राम का 6 सोने का चेन, 30 ग्राम का एक सोने के गले का हार ले गए. इसके अलावा चार सोने का झुमका, चांदी का पॉजेब, पायल, पूर्व कस्टम एएसआई की पत्नी का पेंशन बुक एवं घर में शिक्षित लोगों का शैक्षणिक सर्टिफिकेट सहित करीब 20 लाख रुपये का सामान लूट लिये.
एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
बता दें कि अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव में पहली बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. घटना के संदर्भ में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस युवक से थाने में पूछताछ कर रही है.