छपरा: बिहार के छपरा (Chapra) में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point) में लूटपाट की है. बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी (CSP) के सभी कर्मचारियों को एक तरफ खड़ा कर दिया और लगभग साढ़े चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: सारण पुलिस ने 36 घंटे में किया लूटकांड का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार, लूट के 1.19 लाख बरामद
यह घटना जलालपुर थाना (Jalalpur Police Station) क्षेत्र के किशनपुर धरान स्थित एसबीआई (SBI) के सीएसपी में हुई है. जहां पर हथियारबंद अपराधियों ने लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि बैंक के सीएसपी के सभी कर्मचारियों को हथियार के बल पर एक तरफ खड़ा कर दिया. उसके बाद वहां रखे करीब 4 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए.
जलालपुर पुलिस समेत आसपास के सभी पुलिस थानों के अधिकारी और जिले वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सीएसपी कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार वरीय अधिकारियों के निर्देश ओर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिये जिले के सभी चेकपोस्ट पर गाड़ियों की सघन तलाशी का काम शुरू करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: चनपटिया में CSP संचालक से ढाई लाख की लूट, फायरिंग करते हुए फरार हुए बदमाश
गौरतलब है कि पिछले छह महीने में दर्जनों सीएसपी से लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. कई सीएसपी संचालकों की हत्या भी हो चुकी है. अपराधियों के निशाने पर सीएसपी संचालक रहते हैं और अपराधी बड़े आराम से सीएसपी संचालकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार होने में कामयाब हो जाते हैं, क्योंकि यहां पर सुरक्षा की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं रहती है.