सारण (छपरा): छपरा में एक ओवरलोडेड (Road Accident In Chapra) ट्रक ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने NH-19 पर (Road Jam In Chapra) मुआवजे की मांग को लेकर घंटों जाम लगा दिया. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया. लोगों ने कहा कि इस इलाके में ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: कैमूर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
छपरा में ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत: मृतक की पहचान सदर प्रखंड के लोदीपुर चिरांद गांव निवासी 57 वर्षीय रविन्द्र राय के रूप में की गई. बताया जाता है कि वो अपने घर से बाहर निकले ही थे तभी ओवरलोडेड ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रविन्द्र राय के दो बेटे हैं और वो मजदूरी करके घर चलाता था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि ओवरलोड ट्रकों के परिचान से आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है.
पुलिस ने पहुंचकर जाम को हटवाया: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डोरीगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों NH-19 पर जाम लगा दिया. हर दिन इस इलाके में ओवरलोड ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती है. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है. साथ ही हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
ये भी पढ़ें: पटना के अटल पथ पर बड़ा हादसा, गाड़ियों की टक्कर में 5 लोग जख्मी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP