सारण: जिले में रविवार को रालोसपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गरीब और साधारण बच्चों के लिए खोले जा रहे केंद्रीय विद्यालय में मुख्यमंत्री ने बाधा डालने की कोशिश की है.
सरकार ने रखी शर्त
बता दें कि राज्य के गरीब और साधारण बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय खोला जा रहा था. लेकिन रालोसपा नेताओं का कहना है कि इस विद्यालय का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोध कर रहे हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि बिहार सरकार केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिये शर्त रखी है. सरकार की शर्त है कि केंद्रीय विद्यालय में 50 प्रतिशत नामांकन बिहार के बच्चों का होगा. जबकी एक सर्वे के अनुसार इसमे 95 फीसदी बच्चे बिहार के ही पढ़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी शिक्षा सुधार के लिये लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा में सुधार नहीं हुआ तो हमारी पार्टी 26 नंवबर को आमरण अनसन करेगी.
13 विद्यालयों को खोलने की दी थी अनुमति
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद ने बताया कि शिक्षा राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने कार्यकाल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये काफी प्रयास किया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने कार्यकाल में 13 विद्यालय को खोलने की अनुमति दे दी थी. जिसमें 11 विद्यालय बिहार के बाहर और दो विद्यालय औरंगाबाद और देवकुंड मे खोलने की अनुमति दी थी. शिक्षा राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की अनुमति के बाद बिहार के बाहर सभी 11 स्कूल खोल दिये गये. लेकिन बिहार में केंद्रीय विद्यालय नहीं खोला गया. जबकि इस विद्यालय को खोलने के लिये एक व्यक्ति ने अपनी निजी जमीन भी दी थी.