छपरा: 10 विधानसभा सीटों में से महागठबंधन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज किया है. भाजपा ने इस बार एक सीट ज्यादा लेकर तीन सीटों पर अपने जीत का परचम लहराया है. वहीं महागठबंधन के सीटों पर माकपा के सत्येंद्र यादव और राजद के एकमा से श्रीकांत यादव, मरहौरा से जितेंद्र कुमार राय, बनियापुर से केदार सिंह, गरखा से सुरेंद्र राम और सोनपुर से रामानुज प्रसाद विजयी हुए हैं.
पहली बार चुने गए विधायक
गरखा विधानसभा क्षेत्र से राजद में इस बार नए प्रत्याशी सुरेंद्र राम को मैदान में उतारा गया था. सुरेंद्र राम पहली ही बार में विधायक चुने गए हैं, क्योंकि गरखा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति विधानसभा क्षेत्र है. वहीं आगर बात सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की जाए तो सोनपुर से राजद के रामानुज प्रसाद दूसरी बार यहां से विधायक बने हैं. उन्होंने कहा कि सोनपुर के विकास के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया है और आगे भी करते रहेंगे.
जानिए वोटों की संख्या
सुरेंद्र राम को गरखा विधानसभा सीट से 72,392 मत मिले हैं, जबकि ज्ञानचंद मांझी को 66, 448 और मुनेश्वर चौधरी जाट को 3,939 मत प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही 3,405 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है. सोनपुर की बात करें तो सोनपुर में रामानुज प्रसाद 70,828 मत पाकर विजय हुए हैं, जबकि विनय सिंह बीजेपी को 64,534 मत मिले हैं. वहीं 1,503 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया है.
विकास का कार्य करेंगे पूरा
सोनपुर से राजद विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि उन्होंने सोनपुर के विकास के लिए काफी कार्य किया है, जहां सड़कें नहीं थी वहां सड़कों का निर्माण कराया है. इसके साथ ही कई ऐसे क्षेत्रों में जहां दो सालों से पानी घिरे रहते थे, वहां आने-जाने के लिए रास्ते का निर्माण कराया है. वहीं पहली बार विधायक बने गरखा से सुरेंद्र राम ने कहा की गरखा की जनता ने उन्हें जिताया है. इसके लिए उन्हें शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे और विकास के सभी कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे.