छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने जनसंपर्क अभियान किया. उन्होंने जनता के बीच घर-घर जाकर वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास किया.
वोट करने की अपील
अपने समर्थकों के साथ राजद प्रत्याशी ने विभिन्य वार्डों में जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. बता दें भाजपा प्रत्याशी को लेकर लोगों में काफी नाराजगी दिख रही है. क्योंकि 5 साल में छपरा विकास के मामलों में कोसो दूर रहा है.
बदलाव के मूड में जनता
अब तक शहर के प्रमुख समस्याओं को लेकर कोई भी सकारात्मक कार्य नहीं किया गया है. जिससे जनता इस बार के चुनाव में बदलाव के मूड में पूरी तरह दिख रही है. रणधीर कुमार सिंह लोगों से मिल कर उन्हें विश्वास दिला रहे हैं कि जो शहर का प्रमुख मुद्दा है, उसे करने के लिए वो संकल्पित हैं.