सारण: बिहार चुनाव के रुझानों के नतीजे अब धीरे-धीरे रिजल्ट में तब्दील हो रहे हैं. सबसे हॉट सीटों में से एक परसा विधानसभा सीट का परिणाम भी सामने आ गया है. यहां से राजद के प्रत्याशी छोटेलाल राय ने लालू यादव के समधी सह जदयू उम्मीदवार चंद्रिका राय को 13 हजार से अधिक मतों से हरा दिया.
स्टोरी हाइलाइट्स:-
- परसा विधानसभा का चुनाव परिणाम आया सामने
- राजद प्रत्याशी छोटे लाल राय की जीत
- 13 हजार से अधिक मतों से जीत का अंतर
- लालू के समधी चंद्रिका राय का हराया
- चंद्रिका राय ने जदयू के टिकट पर लड़ा था चुनाव
'परसा के विकास के लिए तत्पर'
अपनी जीत के बाद राजद नेता छोटेलाल राय ने कहा कि चंद्रिका राय ने परसा के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. इस वजह से यहां की जनता उनसे नाराज थी. जिसका परिणाम उन्हें हार के रूप में सामना करना पड़ा है. महागठबंधन के पिछड़ने के सवाल पर छोटेलाल राय ने कहा कि अभी फाइनल नतीजें सामने नहीं आई है. लेकिन अगर चुनाव परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आते हैं तो तेजस्वी प्रदेश के विकास के लिए हर संभव कदम उठाएंगे.