ETV Bharat / state

छपरा से गूंजा, 'भारत माई खातिर... बेटा चौकीदार हो गईल' - ham

बीजेपी के कार्यकर्ता मिलन समारोह में मंगल पांडेय ने भोजपुरी में भाषण दिये. इस दौरान यहां भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मंच पर भाषण देते मंगल पांडेय
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 11:42 AM IST

छ्परा: जिले के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मशरख में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम मे भाजपा कोटे से बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की मौजूदगी में राजद और हम के स्थानीय नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर महराजगंज से भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रिवाल भी उपस्थित थे. खास बात यह रही कि इस दौरान यहां भोजपुरी संगीत का कार्यक्रम भी आयोजत हुआ. जिसमें कलाकारों ने भोजपुरी में चौकीदार नरेंद्र मोदी पर 'भारत माई खातिर बेटा चौकीदार हो गईल' गाना गाया.

मंच पर प्रत्याशी संग बैठे मंगल पांडेय

मंगल पांडेय ने क्या कहा
मंगल पाण्डेय ने इस मौके पर भोजपुरी में भाषण देते हुये कहा कि हमारे देश के कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप मे प्रधानमंत्री मोदी ही क्यो चाहिये. जिसका जवाब है कि मोदी का एकमात्र मकसद है देश सेवा. उन्होंने कहा कि मोदी एक ऐसी हस्ती हैं जो दिन रात अनवरत देश की तरक्की के लिये काम करते हैं. और कभी भी छूट्टी नहीं लेते. वह 24घंटे में मात्र चार घन्टे ही आराम करते हैं.

पीएम की तारीफ

मंगल पाण्डेय ने कहा कि देश के अन्य प्रधानमंत्री के विपरीत मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर यह साबित कर दिया है कि वे डरने वाले नहीं हैं. अगर पड़ोसी देश अपनी कार्रवाई से बाज नही आता है तो धरती से लेकर पाताल तक मुहतोड़ जवाब देने की हिम्मत सिर्फ मोदी में ही है. उन्होंने कहा कि 40 के बदले 400 आतकियों को घर में घुस कर मारने की क्षमता मोदी जी रखते हैं. इसलिए हमें प्रधानमंत्री के रूप मे मोदी ही चाहिये.

हम नेताओं की बीजेपी में एंट्री
दरअसल महराजगंज लोक सभा क्षेत्र के मशरख में आयोजित मिलन समारोह में राजद की प्रियका सिंह, हम के प्रदेश मंत्री अजीत सिंह, हम के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, डब्लू सिंह, मनोज सिंह,धीरज सिंह सहित सारण जिले से हम की पुरी कार्यकारिणी आज भाजपा में शामिल हो गयी.

छ्परा: जिले के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मशरख में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम मे भाजपा कोटे से बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की मौजूदगी में राजद और हम के स्थानीय नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर महराजगंज से भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रिवाल भी उपस्थित थे. खास बात यह रही कि इस दौरान यहां भोजपुरी संगीत का कार्यक्रम भी आयोजत हुआ. जिसमें कलाकारों ने भोजपुरी में चौकीदार नरेंद्र मोदी पर 'भारत माई खातिर बेटा चौकीदार हो गईल' गाना गाया.

मंच पर प्रत्याशी संग बैठे मंगल पांडेय

मंगल पांडेय ने क्या कहा
मंगल पाण्डेय ने इस मौके पर भोजपुरी में भाषण देते हुये कहा कि हमारे देश के कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप मे प्रधानमंत्री मोदी ही क्यो चाहिये. जिसका जवाब है कि मोदी का एकमात्र मकसद है देश सेवा. उन्होंने कहा कि मोदी एक ऐसी हस्ती हैं जो दिन रात अनवरत देश की तरक्की के लिये काम करते हैं. और कभी भी छूट्टी नहीं लेते. वह 24घंटे में मात्र चार घन्टे ही आराम करते हैं.

पीएम की तारीफ

मंगल पाण्डेय ने कहा कि देश के अन्य प्रधानमंत्री के विपरीत मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर यह साबित कर दिया है कि वे डरने वाले नहीं हैं. अगर पड़ोसी देश अपनी कार्रवाई से बाज नही आता है तो धरती से लेकर पाताल तक मुहतोड़ जवाब देने की हिम्मत सिर्फ मोदी में ही है. उन्होंने कहा कि 40 के बदले 400 आतकियों को घर में घुस कर मारने की क्षमता मोदी जी रखते हैं. इसलिए हमें प्रधानमंत्री के रूप मे मोदी ही चाहिये.

हम नेताओं की बीजेपी में एंट्री
दरअसल महराजगंज लोक सभा क्षेत्र के मशरख में आयोजित मिलन समारोह में राजद की प्रियका सिंह, हम के प्रदेश मंत्री अजीत सिंह, हम के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, डब्लू सिंह, मनोज सिंह,धीरज सिंह सहित सारण जिले से हम की पुरी कार्यकारिणी आज भाजपा में शामिल हो गयी.

Intro:मिलन समारोह।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
छ्परा।छ्परा जिले के महराजगंज लोक सभा क्षेत्र के मशरख मे आज एक मिलन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम मे भाजपा के बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के उपस्थिति मे राजद और हम के स्थानीय नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।इस अवसर पर महराजगंज से भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रिवाल भी उपस्थित थे।अपने सम्बोधन मे सांसद सिग्रिवाल ने कहा की आप का वोट केवल मुझे जीता कर लोक सभा नही पहुचायेगे ।बल्कि देश को मजबूत और सुरक्षित रखने के लिए एक एसे योग्य और कर्मठ व्यक्ति के हाथों को मजबूत करेगे।जो न तो खाता है और न ही खाने देता है



Body:वही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने भोजपुरी मे भाषण देते हुये कहाकि हमरा देश के कुशल नेतृत्व कर्ता के रुप मे प्रधान-मंत्री मोदी ही क्यो चाहिये ।जिसका जबाब है की मोदी का एकमात्र मकसद है देश सेवा।मोदी एक वैसी हस्ती है जो दिन रात अनवरत देश की तरक्की के लिये काम करता है ।और कभी भी छूटी नही लेता है।और 24घंटे मे मात्र चार घन्टे ही आराम करते है।देश के अन्य प्रधान-मंत्री के विपरित मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर यह साबित कर दिया हैकि वे डरने वाले नही हैं ।अगर पडोसी देश अपनी कारवाई से बाज नही आता है तो धरती से लेकर पाताल तक मुहतोड़ जबाब देने की हिम्मत रखता है ।और 40के ब्दले400आतकियो को घर मे घुस कर मारने की छमता रखता है इसलिए हमे प्रधान-मंत्री के रूप मे मोदी ही चाहिये ।


Conclusion:आज महराजगंज लोक सभा क्षेत्र के मशरख मे आयोजित मिलन समारोह में राजद की प्रियका सिंह,हम के प्रदेश मंत्री अजीत सिंह,हम के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह,डब्लू सिंह ,मनोज सिंह,धीरज सिंह सहित सारण जिला हम की पुरी कार्यकारणी आज विधिवत रुप से भाजपा मे शामिल हो गयी ।वही स्वास्थय मंत्री से भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय के महराजगंज क्षेत्र से विरोध स्वरूप निर्द्लीय उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ने के सवाल पर कूछ भी बोलने से इंकार किया।
बाईट प्रियंका सिंह,बाईट जनार्दन सिंह सिग्रिवाल,बाईट मंगल पाण्डेय भाजपा नेता सह स्वास्थय मंत्री बिहार सरकार।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.