छ्परा: जिले के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मशरख में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम मे भाजपा कोटे से बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय की मौजूदगी में राजद और हम के स्थानीय नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर महराजगंज से भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रिवाल भी उपस्थित थे. खास बात यह रही कि इस दौरान यहां भोजपुरी संगीत का कार्यक्रम भी आयोजत हुआ. जिसमें कलाकारों ने भोजपुरी में चौकीदार नरेंद्र मोदी पर 'भारत माई खातिर बेटा चौकीदार हो गईल' गाना गाया.
मंगल पांडेय ने क्या कहा
मंगल पाण्डेय ने इस मौके पर भोजपुरी में भाषण देते हुये कहा कि हमारे देश के कुशल नेतृत्वकर्ता के रूप मे प्रधानमंत्री मोदी ही क्यो चाहिये. जिसका जवाब है कि मोदी का एकमात्र मकसद है देश सेवा. उन्होंने कहा कि मोदी एक ऐसी हस्ती हैं जो दिन रात अनवरत देश की तरक्की के लिये काम करते हैं. और कभी भी छूट्टी नहीं लेते. वह 24घंटे में मात्र चार घन्टे ही आराम करते हैं.
पीएम की तारीफ
मंगल पाण्डेय ने कहा कि देश के अन्य प्रधानमंत्री के विपरीत मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर यह साबित कर दिया है कि वे डरने वाले नहीं हैं. अगर पड़ोसी देश अपनी कार्रवाई से बाज नही आता है तो धरती से लेकर पाताल तक मुहतोड़ जवाब देने की हिम्मत सिर्फ मोदी में ही है. उन्होंने कहा कि 40 के बदले 400 आतकियों को घर में घुस कर मारने की क्षमता मोदी जी रखते हैं. इसलिए हमें प्रधानमंत्री के रूप मे मोदी ही चाहिये.
हम नेताओं की बीजेपी में एंट्री
दरअसल महराजगंज लोक सभा क्षेत्र के मशरख में आयोजित मिलन समारोह में राजद की प्रियका सिंह, हम के प्रदेश मंत्री अजीत सिंह, हम के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, डब्लू सिंह, मनोज सिंह,धीरज सिंह सहित सारण जिले से हम की पुरी कार्यकारिणी आज भाजपा में शामिल हो गयी.