सारण: मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण मंगलवार को क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ रत्ना शर्मा ने किया. निरीक्षण के दौरान उप निदेशक ने चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. जांच में सभी चिकित्सक और अस्पताल में कार्यरत कर्मी उपस्तिथ पाए गए. वहीं, निदेशक ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व स्वस्थ्य जांच योजना के तहत 71 माताओं की स्वास्थ्य परीक्षण किया.
यह भी पढ़ें: महाराजगंज सांसद के खाते से 89 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा
शिश और मातृत्व मृत्युदर में कमी लाने पर लोगों को किया जागरुक
इस दौरान उन्होंने शिशु और मातृत्व मृत्यु दर पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से लोगों को जागरुक किया. मातृत्व मृत्यु दर की कमी लाने के लिए खान-पान और स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण की सलाह दी. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्णा गोपाल प्रसाद ने उप निदेशक से महिला चिकित्सक, एम्बुलेंस और शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की. जिसपर पहल करते हुए उप निदेशक डॉ रत्ना शर्मा ने सीएस से बात कर स्वास्थ्य केंद्र की समस्या से अवगत कराया. साथ ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के उपरांत उप निदेशक ने बताया कि प्रत्येक माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व शिशु योजना के तहत स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जाता है. साथ ही संबंधित महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण और खान-पान संबंधित जनकारी देकर जागरूक करने की बाते कही.