ETV Bharat / state

छपरा नगर निगम में काबिज हुए नए चेहरे, मेयर पद पर राखी गुप्ता जीतीं - Rakhi Gupta win post of Mayor in Chhapra

छपरा नगर निगम में हुए चुनाव में राखी गुप्ता ने मेयर पद पर जीत हासिल की (Rakhi Gupta wins post of Mayor) है. निगम में उप मेयर पद पर रागिनी कुमारी ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद उम्मीदवारों के समर्थकों में खुशी का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा नगर निगम में काबिज हुए नए चेहरे, मेयर पद पर राखी गुप्ता जीतीं
छपरा नगर निगम में काबिज हुए नए चेहरे, मेयर पद पर राखी गुप्ता जीतीं
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:30 PM IST

छपरा: नगर निकाय चुनाव 2022 (Municipal Elections 2022) के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुआ. छपरा नगर निगम चुनाव में परिणाम आ चुके (Chapra Municipal Corporation election results ) हैं. इस बार नए चेहरों ने पुराने वार्ड पार्षद को धूल चटाने का काम किया है. छपरा नगर निगम के 45 वार्ड में अधिकतर नए वार्ड पार्षदों ने अपना कब्जा जमाया है. मात्र आठ से दस वार्ड पार्षद ही पुनः जीत कर आए हैं. इस बार जनता ने नए वार्ड पार्षदों को चुना है. विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों में जहां खुशी की लहर देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- कौन बनेगा पटना का मेयर? : सीता साहू आगे, मजहबी से कांटे की टक्कर, देखें अपडेट



राखी गुप्ता ने जीता मेयर का पद: पहली बार जनता द्वारा सीधे तौर पर मेयर और डिप्टी मेयर को चुनना था. इसमें भी जनता ने पुराने सभी चेहरे को नकारते हुए मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर नए चेहरों को चुना है और एक महिला राखी गुप्ता को मेयर की कमान सौंपी गई है. वही डिप्टी मेयर पद पर भी महिला रागिनी कुमारी ने ही बाजी मारी है. जबकि वार्ड संख्या 44 में रीना कुमारी ने सबसे कम 2वोटों से जीत दर्ज की है लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

छपरा में 196 बूथों पर हुआ था मतदानः छपरा शहर के 45 वार्ड में 196 बूथ पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. छपरा नगर निगम में तीन पदों के लिए मतदान हुआ. नगर निगम बनने के बाद यह दूसरा चुनाव है. इसके लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया था. बात करें छपरा नगर निगम की तो मेयर पद के लिए 24 प्रत्याशी चुनाव में उतरे थे. वहीं उप मेयर पद के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में थे.

जीते हुए प्रत्याशियों के नाम: मशरख से सोहन महतो और डिप्टी चेयर मैन के पद पर नमिता सिंह विजई हुई है. वहीं मांझी से विजया देवी चेयर मैन, नीतू सिंह डिप्टी चेयरमैन, कोपा से रुखसाना खातून चेयर मैन और डिप्टी चेयर मैन पद पर माधुरी सिंह विजयी घोषित हुई है.

छपरा: नगर निकाय चुनाव 2022 (Municipal Elections 2022) के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुआ. छपरा नगर निगम चुनाव में परिणाम आ चुके (Chapra Municipal Corporation election results ) हैं. इस बार नए चेहरों ने पुराने वार्ड पार्षद को धूल चटाने का काम किया है. छपरा नगर निगम के 45 वार्ड में अधिकतर नए वार्ड पार्षदों ने अपना कब्जा जमाया है. मात्र आठ से दस वार्ड पार्षद ही पुनः जीत कर आए हैं. इस बार जनता ने नए वार्ड पार्षदों को चुना है. विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों में जहां खुशी की लहर देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- कौन बनेगा पटना का मेयर? : सीता साहू आगे, मजहबी से कांटे की टक्कर, देखें अपडेट



राखी गुप्ता ने जीता मेयर का पद: पहली बार जनता द्वारा सीधे तौर पर मेयर और डिप्टी मेयर को चुनना था. इसमें भी जनता ने पुराने सभी चेहरे को नकारते हुए मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर नए चेहरों को चुना है और एक महिला राखी गुप्ता को मेयर की कमान सौंपी गई है. वही डिप्टी मेयर पद पर भी महिला रागिनी कुमारी ने ही बाजी मारी है. जबकि वार्ड संख्या 44 में रीना कुमारी ने सबसे कम 2वोटों से जीत दर्ज की है लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

छपरा में 196 बूथों पर हुआ था मतदानः छपरा शहर के 45 वार्ड में 196 बूथ पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. छपरा नगर निगम में तीन पदों के लिए मतदान हुआ. नगर निगम बनने के बाद यह दूसरा चुनाव है. इसके लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया था. बात करें छपरा नगर निगम की तो मेयर पद के लिए 24 प्रत्याशी चुनाव में उतरे थे. वहीं उप मेयर पद के लिए 15 प्रत्याशी मैदान में थे.

जीते हुए प्रत्याशियों के नाम: मशरख से सोहन महतो और डिप्टी चेयर मैन के पद पर नमिता सिंह विजई हुई है. वहीं मांझी से विजया देवी चेयर मैन, नीतू सिंह डिप्टी चेयरमैन, कोपा से रुखसाना खातून चेयर मैन और डिप्टी चेयर मैन पद पर माधुरी सिंह विजयी घोषित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.