ETV Bharat / state

जीत के बाद बोले रूडी- 30 साल का जातीय समीकरण धवस्त हो गया, सब ने मिलकर वोट किया - rajiv pratap rudy

राजीव प्रताप रूडी ने विजय का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि 'चौकीदार' ने चमत्कार कर दिया.

राजीव प्रताप रूडी, नवनिर्वाचित सांसद
author img

By

Published : May 24, 2019, 11:02 AM IST

सारणः चुनावी परिणाम आने के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो गया. छपरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने विजय का पताका फहराया. जीत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि इस विजय का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. सारण प्रमंडल की चारों संसदीय सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई है.

जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हम लोगों ने मोदी जी के कुशल शासन में कार्य किया है. उनके काम को लोगों ने सराहा है. समाज के सभी लोगों ने मिलकर मतदान किया है. जातीये समीकरण जो यहां तीन दशक से चला आ रहा था, वह धवस्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि चौकिदार ने चमत्कार कर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सयम बरतने की अपील की और सारण के लोगों को धन्यवाद दिया.

जीत के बाद राजीव प्रताप रूडी, नवनिर्वाचित सांसद

रूडी को मिले लगभग 430515 मत
मालूम हो कि छ्परा से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी को लगभग 430515 मत और राजद के चन्द्रीका राय को 347706 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार भाजपा के राजीव प्रताप रूडी 153000 वोटों से विजयी हुए. जबकि महराजगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को 511855 मत मिले. वहीं, राजद के रण्धीर सिंह को 292113 मत मिलें.

सारण प्रमंडल की चारों सीट एनडीए की
महराजगंज सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने लगभग 219000 वोट से जीत दर्ज की. सारण प्रमंडल की चारों संसदीय सीट पर एनडीए प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. छ्परा से राजीव प्रताप रूढ़ि, महराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, सिवान से जदयू की कविता सिंह और गोपालगंज से जदयू के डा आलोक कुमार सुमन ने जीत दर्ज की है

सारणः चुनावी परिणाम आने के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो गया. छपरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने विजय का पताका फहराया. जीत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि इस विजय का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. सारण प्रमंडल की चारों संसदीय सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई है.

जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हम लोगों ने मोदी जी के कुशल शासन में कार्य किया है. उनके काम को लोगों ने सराहा है. समाज के सभी लोगों ने मिलकर मतदान किया है. जातीये समीकरण जो यहां तीन दशक से चला आ रहा था, वह धवस्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि चौकिदार ने चमत्कार कर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सयम बरतने की अपील की और सारण के लोगों को धन्यवाद दिया.

जीत के बाद राजीव प्रताप रूडी, नवनिर्वाचित सांसद

रूडी को मिले लगभग 430515 मत
मालूम हो कि छ्परा से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी को लगभग 430515 मत और राजद के चन्द्रीका राय को 347706 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार भाजपा के राजीव प्रताप रूडी 153000 वोटों से विजयी हुए. जबकि महराजगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को 511855 मत मिले. वहीं, राजद के रण्धीर सिंह को 292113 मत मिलें.

सारण प्रमंडल की चारों सीट एनडीए की
महराजगंज सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने लगभग 219000 वोट से जीत दर्ज की. सारण प्रमंडल की चारों संसदीय सीट पर एनडीए प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. छ्परा से राजीव प्रताप रूढ़ि, महराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, सिवान से जदयू की कविता सिंह और गोपालगंज से जदयू के डा आलोक कुमार सुमन ने जीत दर्ज की है

Intro:बीजेपी की जीत।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । छ्परा के लोकनायक जय प्रकाश नारायण प्रोद्यौगिकी संस्थान छ्परा के मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुआ ।छ्परा लोक सभा और महराजगंज लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशीयो ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुईं थी।चौथे चरण तक जाते जाते स्थिति काफ़ी हद साफ हो चुकि थी।की भाजपा प्रत्याशी अपनी विजय पताका फहराएगे।


Body:वही सारण प्रमंडल की बात की जाये तो सारण प्रमंडल की सभी सीटों पर एन डी ए गठबंधन ने ही जीत दर्ज की है।छ्परा से भाजपा के राजीव प्रताप रूढ़ि ने लगभग 430515मत और राजद के चन्द्रीका राय को 347706मत प्राप्त हुये ।इस प्रकार भाजपा के राजीव प्रताप रूढ़ि 153000वोटो से विजयी हुए ।जबकि महराजगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिह सिग्रिवाल को511855मत मिले।वही राजद के रण्धीर सिंह को 292113मत मिलें ।वही महराजगंज सीट पर भाजपा प्रत्याशी को लगभग 219000वोट से जीत दर्ज की



Conclusion: लोकतंत्र के इस महापर्व का आज चुनावी परिणाम मिलने के साथ ही समापन हो गया ।वही सारण प्रमंडल की चारो संसदीय सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत दर्ज की है।छ्परा से राजीव प्रताप रूढ़ि ,महराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रिवाल,सिवान से जद यू की कविता सिंह और गोपाल गंज से जद यू के डा आलोक कुमार सुमन ने जीत दर्ज की।वही भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूढ़ि ने जीत दर्ज करने के बाद कहा की हम सभी छ्परा के जनता को धन्यवाद देते है।उन्होंने कहा हम लोगो ने मोदी जी के कुशल शासन मे कार्य किया है। और आज इस जीत का सारा क्षेय प्रधान-मंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है।उन्होनें कहा की एक्जिट पोल के अनुसार ही परिणाम आया है।उन्होने कार्यकर्ता से सयम वरतने की अपील की। बाईट राजीव प्रताप रूढ़ि विजयी छ्परा सांसद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.