सारणः चुनावी परिणाम आने के साथ ही लोकतंत्र के महापर्व का समापन हो गया. छपरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने विजय का पताका फहराया. जीत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि इस विजय का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. सारण प्रमंडल की चारों संसदीय सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई है.
जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हम लोगों ने मोदी जी के कुशल शासन में कार्य किया है. उनके काम को लोगों ने सराहा है. समाज के सभी लोगों ने मिलकर मतदान किया है. जातीये समीकरण जो यहां तीन दशक से चला आ रहा था, वह धवस्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि चौकिदार ने चमत्कार कर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सयम बरतने की अपील की और सारण के लोगों को धन्यवाद दिया.
रूडी को मिले लगभग 430515 मत
मालूम हो कि छ्परा से भाजपा के राजीव प्रताप रूडी को लगभग 430515 मत और राजद के चन्द्रीका राय को 347706 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार भाजपा के राजीव प्रताप रूडी 153000 वोटों से विजयी हुए. जबकि महराजगंज सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को 511855 मत मिले. वहीं, राजद के रण्धीर सिंह को 292113 मत मिलें.
सारण प्रमंडल की चारों सीट एनडीए की
महराजगंज सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने लगभग 219000 वोट से जीत दर्ज की. सारण प्रमंडल की चारों संसदीय सीट पर एनडीए प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. छ्परा से राजीव प्रताप रूढ़ि, महराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, सिवान से जदयू की कविता सिंह और गोपालगंज से जदयू के डा आलोक कुमार सुमन ने जीत दर्ज की है